Joindia
मुंबईशिक्षासिटी

Mission 11th admission process: 11वीं प्रवेश प्रक्रिया में जबरदस्त शुरुआत: पहले ही दिन 2.58 लाख छात्रों ने कराया पंजीकरण!

kk.1657469229

जो इंडिया / मुंबई : शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के (for the academic year 2025-26) लिए 11वीं कक्षा की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया ने जोरदार शुरुआत की है। ‘मिशन 11वीं एडमिशन’ (‘Mission 11th Admission’) के तहत प्रवेश पोर्टल को 26 मई की सुबह 10 बजे से सक्रिय किया गया, और पहले ही दिन 2,58,887 छात्रों ने पंजीकरण पूरा कर लिया। यह जानकारी राज्य शिक्षा संचालक और प्रवेश नियंत्रण समिति के अध्यक्ष डॉ. महेश पालकर ने दी।

Advertisement

इस वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया में 9,338 कॉलेज पंजीकृत हैं और 18,74,935 सीटें उपलब्ध कराई गई हैं। छात्र अपनी पसंद के 10 तक जूनियर कॉलेज का चयन कर सकते हैं। प्रवेश फॉर्म भरना अनिवार्य है और प्रक्रिया मेरिट, आरक्षण और प्राथमिकता के आधार पर संचालित की जाएगी।

प्रवेश से जुड़ी जरूरी बातें:

कोटा (प्रबंधन, संस्था, अल्पसंख्यक) से लिए गए प्रवेश को रद्द करने की प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक समझना जरूरी है।

हर चरण में सहमति दर्ज करना अनिवार्य होगा।

पहले चरण में प्रवेश नहीं मिलने पर, छात्र आगामी चरणों में भाग ले सकते हैं।

5 जून 2025 को अस्थायी सामान्य प्रवेश सूची जारी की जाएगी।

online admission 1 14
Mission 11th admission process,

सहायता और मार्गदर्शन:

छात्रों की सुविधा के लिए शिक्षण उपसंचालक कार्यालय द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संपूर्ण जानकारी प्रवेश पुस्तिका और ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है। साथ ही, विभागीय, जिला एवं तालुका स्तर पर मार्गदर्शन केंद्र स्थापित किए गए हैं ताकि छात्रों को किसी प्रकार की समस्या न हो।

Advertisement

Related posts

CRIME: प्रेमी के साथ मिलकर पति के हत्या के बाद की पार्टी, साथ बिताई रात

Deepak dubey

Fire in MUMBAI: मालाड में लगी भीषण आग, 100 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक, एक बच्चे सहित दो की मौत

Deepak dubey

Kisan Rathod property scam: “सपनों का घर” देने के नाम पर करोड़ों की ठगी! सिलिंक प्रॉपर्टी संचालक किसन राठोड़ पर उरण में 2.40 करोड़ की नई एफआईआर दर्ज

Deepak dubey

Leave a Comment