Joindia
क्राइमठाणे

Child abuse case: नाबालिग को फुसलाकर कमरे में ले गया आरोपी, फिर से दोहराया गुनाह

Minor rape case

जो इंडिया/ठाणे: (Child abuse case)

Advertisement
ठाणे जिले में मासूम बच्चियों की सुरक्षा पर सवाल उठाने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। आरोपी ने खाने का सामान दिखाकर एक नाबालिग को अपने जाल में फँसाया और कमरे में ले जाकर घिनौनी हरकत की। हैरानी की बात यह है कि यह वही आरोपी है, जिसने इससे पहले भी इसी तरह का गुनाह किया था।

खाने का सामान बन गया चारा

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पहले बच्चे का विश्वास जीतने के लिए उसे खाने-पीने की चीजें देने का लालच दिया। मासूम बच्ची को जब आरोपी ने चॉकलेट और खाने का सामान दिखाया तो वह उसके साथ चली गई। इसके बाद आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर बच्ची को कमरे में बंद कर दिया।

आरोपी पर पहले भी था मामला दर्ज

जाँच में खुलासा हुआ है कि यह आरोपी पहले भी नाबालिगों के साथ गलत हरकत कर चुका है। उस समय भी पुलिस ने मामला दर्ज किया था, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद उसने दोबारा वही अपराध कर डाला। इससे इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है और लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी है।

लोगों में गुस्सा और सवाल

स्थानीय नागरिकों ने पुलिस और प्रशासन से सवाल उठाए हैं कि आखिर ऐसे आरोपियों को बार-बार मौका क्यों मिलता है? यदि पहले ही सख्त सजा दी जाती तो यह बच्ची आज सुरक्षित होती। लोग अब इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।

Advertisement

Related posts

Navi mumbai metro train: दूसरे फेस का हुआ सफल ट्रायल रन

Deepak dubey

आपसी सौहार्द की कायम की मिसाल, डायलिसिस सेंटर में मिले रफीक और राहुल, मां और पत्नी ने किडनी देकर बचाई दोनों की जान

Deepak dubey

Maharashtra Heavy Rain Alert: अतिवृष्टि की चेतावनी: प्रशासन अलर्ट, नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

Deepak dubey

Leave a Comment