Joindia
दिल्लीमुंबईशिक्षासिटी

CBSE’s big decision: अब नवमीं कक्षा की परीक्षा में लागू होगी ‘ओपन बुक’ प्रणाली, छात्र किताबें और नोट्स लेकर दे सकेंगे एग्जाम, रटने की जगह समझ और विश्लेषण पर होगा जोर”

जो इंडिया / मुंबई: 

Advertisement
महाराष्ट्र समेत देशभर के CBSE बोर्ड से जुड़े स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 9 के छात्रों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक बड़ा बदलाव करते हुए घोषणा की है कि अब नौवीं कक्षा की परीक्षाओं में ‘ओपन बुक’ पद्धति लागू की जाएगी।

इस नई प्रणाली के तहत, छात्र परीक्षा के दौरान अपने साथ पाठ्यपुस्तकें, नोट्स और संदर्भ ग्रंथ ला सकेंगे और उनका उपयोग करके उत्तर लिख पाएंगे। इसका उद्देश्य छात्रों को केवल रटने के बजाय विषय की गहन समझ विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

CBSE के मुताबिक, इस बदलाव से छात्रों का परीक्षा का तनाव कम होगा और वे अवधारणाओं (कंसेप्ट्स) को बेहतर ढंग से समझकर उनका विश्लेषण और अनुप्रयोग कर सकेंगे। शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इस निर्णय से छात्रों का समग्र (होलिस्टिक) विकास सुनिश्चित होगा और वे विषय की गहराई तक जाकर अध्ययन करने के लिए प्रेरित होंगे।

गौरतलब है कि इस प्रणाली को लागू करने से पहले 2023 में 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट चलाया गया था। इसमें पाया गया कि छात्रों को किताबों और नोट्स का सही ढंग से उपयोग करने में कठिनाई हो रही है, और उनका प्रदर्शन 12% से 47% के बीच रहा। इसके बावजूद, शिक्षकों ने इस पहल को सकारात्मक रूप से अपनाया, जिसके बाद अब इसे औपचारिक रूप से लागू करने का फैसला लिया गया है।

शिक्षाविदों का कहना है कि ओपन बुक परीक्षा पद्धति रटने पर आधारित पुराने पैटर्न को खत्म करेगी और छात्रों में विषय को समझने व व्यावहारिक जीवन में लागू करने की क्षमता विकसित करेगी।

Advertisement

Related posts

Digha station may start from April: अप्रैल 2023 से यात्री नए दीघा स्थानक से सफर शुरू कर सकते हैं

Deepak dubey

Pune Isis Module: आतंकियों को मिल रहा था रेलवे का फंड, लापता रेलवे क्लर्क की तलाश मे एनआईए

Deepak dubey

Mumbai COVID-19 “`cases“` May 2025: महायुति सरकार की लापरवाही से शहर में बढ़ रहा कोरोना का कहर अब तक 4 मौतें, मुंबई-ठाणे में हालात चिंताजनक, गाइडलाइन अब तक नहीं जारी

Deepak dubey

Leave a Comment