जो इंडिया / मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (BMC) (Mumbai is the financial capital of the country
हालांकि, जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक 347 पदों पर अनुबंध के आधार पर अस्थायी नियुक्तियां की जाएंगी। यह जानकारी उद्योग मंत्री उदय सामंत ने नगर विकास मंत्री की ओर से विधान परिषद में दी। कांग्रेस नेता भाई जगताप के सवाल पर सामंत ने बताया कि सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज में 308 में से 235, लोकमान्य तिलक में 230 में से 158, टोपीवाला में 183 में से 131 और एचबीटी मेडिकल कॉलेज में 68 में से 51 पद खाली हैं। नायर डेंटल कॉलेज में भी 12 पद रिक्त हैं।
एनएमसी नियमों में तेजी से बदलाव का वादा
सामंत ने कहा कि नेशनल मेडिकल काउंसिल हर तीन महीने में नियम बदल देती है, लेकिन राज्य में उन्हें लागू करने में तीन-तीन महीने लग जाते हैं। इस देरी से बचने के लिए मनपा प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि एनएमसी के नियम बदलते ही राज्य भी तुरंत बदलाव करे। जरूरत पड़ी तो इसके लिए नया कानून भी लाया जाएगा।
अग्निसुरक्षा में लापरवाही पर सख्ती
राज्य सरकार ने मॉल्स में लगातार हो रही आग की घटनाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए सभी मॉल्स को 90 दिनों में फायर ऑडिट पूरा करने का आदेश देने का फैसला लिया है। मंत्री सामंत ने चेतावनी दी कि जिन मॉल्स में अग्निसुरक्षा मानक पूरे नहीं पाए जाएंगे, उनकी बिजली और पानी की आपूर्ति काट दी जाएगी।
नई ठोस कचरा नीति जल्द
सामंत ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ठोस कचरा प्रबंधन के लिए एक व्यापक नीति पर काम कर रही है। ग्राम पंचायतों से लेकर मनपा तक की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इसे जल्द लागू किया जाएगा। भविष्य में डंपिंग ग्राउंड की जगह कचरे से बिजली उत्पादन की योजनाएं भी बनाई जाएंगी।
इसे भी पढ़ें-