Joindia
मुंबईसिटीहेल्थ शिक्षा

BMC medical college recruitment: मनपा मेडिकल कॉलेजों में 587 पद रिक्त, एमपीएससी से होगी भर्ती; अग्निसुरक्षा में लापरवाह मॉल्स पर गिरेगी बिजली-पानी की गाज, जल्द आएगी ठोस कचरा नीति

doctor 759 4

जो इंडिया / मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (BMC)  (Mumbai is the financial capital of the country

Advertisement
) में नागरिकों को सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने वाले मनपा (BMC) के मेडिकल कॉलेज खुद स्टाफ की भारी कमी से जूझ रहे हैं। मनपा के अधीन संचालित चार मेडिकल और एक डेंटल कॉलेज में कुल 821 स्वीकृत पदों में से 587 पद खाली पड़े हैं। सरकार ने अब इन पदों को महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (MPSC) के जरिए भरने का फैसला किया है।

हालांकि, जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक 347 पदों पर अनुबंध के आधार पर अस्थायी नियुक्तियां की जाएंगी। यह जानकारी उद्योग मंत्री उदय सामंत ने नगर विकास मंत्री की ओर से विधान परिषद में दी। कांग्रेस नेता भाई जगताप के सवाल पर सामंत ने बताया कि सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज में 308 में से 235, लोकमान्य तिलक में 230 में से 158, टोपीवाला में 183 में से 131 और एचबीटी मेडिकल कॉलेज में 68 में से 51 पद खाली हैं। नायर डेंटल कॉलेज में भी 12 पद रिक्त हैं।

एनएमसी नियमों में तेजी से बदलाव का वादा

सामंत ने कहा कि नेशनल मेडिकल काउंसिल हर तीन महीने में नियम बदल देती है, लेकिन राज्य में उन्हें लागू करने में तीन-तीन महीने लग जाते हैं। इस देरी से बचने के लिए मनपा प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि एनएमसी के नियम बदलते ही राज्य भी तुरंत बदलाव करे। जरूरत पड़ी तो इसके लिए नया कानून भी लाया जाएगा।

अग्निसुरक्षा में लापरवाही पर सख्ती

राज्य सरकार ने मॉल्स में लगातार हो रही आग की घटनाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए सभी मॉल्स को 90 दिनों में फायर ऑडिट पूरा करने का आदेश देने का फैसला लिया है। मंत्री सामंत ने चेतावनी दी कि जिन मॉल्स में अग्निसुरक्षा मानक पूरे नहीं पाए जाएंगे, उनकी बिजली और पानी की आपूर्ति काट दी जाएगी।

नई ठोस कचरा नीति जल्द

सामंत ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ठोस कचरा प्रबंधन के लिए एक व्यापक नीति पर काम कर रही है। ग्राम पंचायतों से लेकर मनपा तक की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इसे जल्द लागू किया जाएगा। भविष्य में डंपिंग ग्राउंड की जगह कचरे से बिजली उत्पादन की योजनाएं भी बनाई जाएंगी।

इसे भी पढ़ें-

1) BJP Pune leader molestation case: पुणे: भाजपा नेता प्रमोद कोंढरे पर महिला पुलिस इंस्पेक्टर से छेड़छाड़ का आरोप, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दर्ज हुई FIR

2) Mumbra local train accident 2025: मुंब्रा लोकल ट्रेन हादसा के लिए मानवीय कृति जिम्मेदार ! रिपोर्ट में सामने आई हैरान करने वाली सच्चाई

Advertisement

Related posts

Krishna-Sudama: मित्रता हो कृष्ण-सुदामा जैसी: संत राजकृष्ण शास्त्री

Deepak dubey

राम मंदिर हमारी अस्मिता का प्रश्न हैं!

Deepak dubey

OBC vs Maratha Reservation Maharashtra: मराठा आरक्षण पर भुजबळ का ‘एल्गार’, जारंगे पाटिल ने भी कसी कमर – महाराष्ट्र की राजनीति में बढ़ी गरमी

Deepak dubey

Leave a Comment