Joindia
क्राइममुंबई

बांग्लादेशियों ने फर्जी तरीके से बनाए आधार और पैनकार्ड, बांग्लादेशी दंपति सहित तीन गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement

मुंबई। पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में खारघर से एक दंपति समेत तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी मिली थी कि खारघर में कुछ बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे है उन्होंने फर्जी तरीके से आधार कार्ड ओर पैनकार्ड बना रखा है ।इसी सूचना के आधार पर मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ (एएचटीसी) के अधिकारियों ने एक घर पर छापा मारा और पाया कि वहां तीन व्यक्ति रह रहे थे। जब उनसे उनकी कागजात मांगे गए तो वे कोई पहचान नहीं दिखा पाए। इसके बाद अमीरुल दीनो घरामी, उनकी पत्नी रुखसाना ( 34) और शकीला कदीर शेख (37) को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने बताया कि शकीला के पति कदीर शेख (39) को पकड़ने के लिए तलाशी जारी है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कादिर और शकीला ने भारतीय नागरिक न होते हुए भी अवैध तरीके से आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी बनवाए थे। उनके खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और अन्य आरोपों के तहत विदेशी अधिनियम, पासपोर्ट अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

Advertisement

Related posts

nitish kumar reddy: ‘ये शतक आप के लिए पाप’, पिता का छलका आंसू, नीतीश रेड्डी ने दी चुनौतियों व आलोचकों को मात

Deepak dubey

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खारघर में सीजीएसटी अधिकारियों के आवासीय परिसर का किया उद्घाटन

Deepak dubey

दिव्यांगों के लिए बनेगी अलग युनिवर्सिटी

Deepak dubey

Leave a Comment