Joindia
क्राइमदेश-दुनियामुंबई

मुंबई से आजमगढ़ पहुंचते ही प्रेमी ने रेता युवती का गला, खुद को भी किया अधमरा

azamgarh
गुरुवार शाम को मुंबई से आजमगढ़ रेलवे स्‍टेशन पहुंचे युवक ने अपनी प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। हंगामा होने पर दौड़ी पुलिस युवती को लेकर अस्पताल भागी, तो घबराए युवक ने खुद को भी लहूलुहान कर लिया। मंडलीय अस्पताल में भर्ती युवक ने कहा कि उसने तो युवती से शादी कर ली थी, लेकिन परिवार वालों की ज्यादती से उसे आत्मघाती कदम उठाना पड़ा। फिलहाल जीआरपी पुलिस जांच में जुटी है।
Advertisement
आजमगढ़ के बिलरियागंज क्षेत्र की रहने वाली युवती मुंबई से पहुंच गोदान एक्सप्रेस से प्लेटफार्म नंबर एक पर उतरी थी। उसी ट्रेन से जहानागंज के गडसर शाहपुर गांव निवासी युवक युवती का पीछा करते पहुंचा था। युवती के परिवार वालो के साथ स्टेशन से बाहर निकलने की सोच ही रहे थे कि युवक उसके पास पहुंच चाकू से उसका गला रेत दिया। जानकारी मिली है कि युवती युवक की भाभी की बहन की लड़की थी। उसका युवक से घर आने-जाने के दौरान प्रेम हो गया था। प्रतिकार पर युवक-युवती छह माह पूर्व मुंबई भाग गए थे। परिवार वाले वहां भी युवती को युवक से अलग कर दिए। आठ दिसंबर को युवती के भाई की शादी पड़ी, तो वह चाचा के साथ घर लौट रही थी। कि जिसके बाद युवक पीछा करते हुए आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर उसकी हत्या कर दी।
Advertisement

Related posts

शादियों का सीजन- 38 लाख शादियों से बाजार में आएंगे 4.74 लाख करोड़ रुपये

Deepak dubey

बढ़ी ‘पिंक आई’ की समस्‍या, अस्‍पतालों में बढ़े मरीज

Deepak dubey

Actor Rajkumar Rao’s comeback from Stree 2: अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने ‘स्त्री 2’ की घोषणा की, राजकुमार राव की फिल्म अपने थिएट्रिकल रन के बाद ओटीटी पर होगी स्ट्रीम

Deepak dubey

Leave a Comment