Joindia
कल्याणक्राइमदेश-दुनियामुंबई

रेप के बाद मर्डर फिर खाया मासूम का कलेजा

912006 murder

कानपुर।कानपुर के घाटमपुर में तीन साल पहले हुई दिल दहलाने वाली घटना में शनिवार को फैसला आ जाएगा। मामले की सुनवाई पाक्सो एक्ट वाकर शमीम रिजवी की कोर्ट में चल रही थी जिसमें चारों आरोपियों पर दोषसिद्धि हो गया है। छह साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या की गई थी फिर निसंतान दंपति ने कलेजा निकाल कर खाया था छानबीन में जो बात सामने निकल कर आई थी उससे हड़कंप मच गया था संतान-सुख के लिए तांत्रिकों की बातों में आकर बच्ची को मरवा दिया था बच्ची का कलेजा बनाकर खुद चाचा चाची ने खा लिया था अब चार लोगों पर दोष सिद्ध हो गया है|

Advertisement

कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के भदरस गांव में 14 नवंबर 2020 को एक ऐसी घटना घटी थी जिसे सुनकर रुह कांप जाती है। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना पर लोगों ने आक्रोश जताया था। साथ ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग किए थे।दरअसल दीपावली का दिन था मासूम बच्ची पटाखे लेने के लिए गांव की ही दुकान में गई थी। वहीं से गायब हो गई थी दूसरे दिन उसका शव क्षत विक्षत अवस्था में खेत में पड़ा मिला था। पुलिस की छानबीन में जो बात सामने निकल कर आई थी उससे हड़कंप मच गया था।बच्ची की पारिवारिक चाचा परशुराम उनकी पत्नी ने संतान-सुख के लिए तांत्रिकों की बातों में आकर बच्ची को मरवा दिया था और बच्ची का कलेजा बनाकर खुद चाचा-चाची ने खा लिया था, क्योंकि तांत्रिकों ने उन्हें बताया था कि अगर आप बच्ची का कलेजा खाते हैं तो आपको संतान सुख की प्राप्ति हो सकेगी।मामले की सुनवाई कानपुर देहात के पाक्सो एक्ट वाकर शमीम रिजवी की कोर्ट में मामले में दोष सिद्ध करते हुए सजा सुनाई है |

लीवर, फेफड़े, कलेजा निकाला

घटना की वीभत्सता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसका प्राइवेट पार्ट बुरी तरह क्षतिग्रस्त था, जिससे साफ है कि उसके साथ दरिंदगी की हदें पार की गईं। वहीं उसका लीवर, फेफड़े, कलेजा निकाल लिया। उसे दंपति को सौंपा जिसे दोनों ने संतान सुख प्राप्ति के लिए खाया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पढ़कर रोए एडीजी

कोर्ट में इन तथ्यों को रखते हुए एडीजीपी प्रदीप पांडेय के आंखों में आंसू आ गए। कोर्ट के समक्ष रोकर उन्होंने इसे दुर्लभतम श्रेणी का अपराध बताते हुए चारों आरोपियों को मृत्यु दंड दिए जाने की मांग की।

Advertisement

Related posts

BMC made preparations before monsoon: मॉनसून से पहले तीन पुल होंगे शुरू!, गोखले ब्रिज, विक्रोली ब्रिज और कर्नाक ब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में

Deepak dubey

MUMBI: मानवाधिकार आयोग का डीजी और चीफ सेक्रेटरी को समन

Deepak dubey

फोटो विसर्जित के बहाने अटल सेतु से कूदकर आत्महत्या की कोशिश, कैब ड्राइवर ने महिला के बाल खींचकर बचाई जान

Deepak dubey

Leave a Comment