Joindia
राजनीतिकल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईफिल्मी दुनियामुंबईरोचकसिटी

श्री रामायण यात्रा’ ट्रेन की तर्ज पर अयोध्या और वाराणसी के लिए विशेष ट्रेन शुरू करने की मांग

IMG 20220822 WA0013

 मुंबई ।लोकप्रिय ‘श्री रामायण यात्रा’ की तर्ज पर पनवेल या ठाणे स्टेशन से अयोध्या और काशी के लिए विशेष ट्रेन शुरू करने की मांग नवी मुंबई युवा मोर्चा के महामंत्री हरीश पांडेय ने रेलवे से की है ।इसके साथ ही इसकी निवेदन कॉपी पूर्व सांसद डॉ संजीव नाईक को भी दी है । हरीश पांडेय ने बताया कि महाराष्ट्र में विशेष कर मुंबई ,नवी मुंबई और ठाणे जिले से सर्वाधिक संख्या में लोग राम जन्मभूमि अयोध्या और काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने जाते है। लेकिन कई बार सीजन के समय ट्रेनों में रिजर्वेशन नही होने के कारण काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में दिल्ली में शुरू किए गए श्री रामायण यात्रा ट्रेन की तरह ठाणे या नवी मुंबई के पनवेल स्टेशन से अयोध्या और काशी के लिए विशेष ट्रेन शुरू करने की मांग की है ।इस ट्रेन के शुरू होने से महाराष्ट्र और यूपी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा । अयोध्या या काशी जाने वाले भक्त भगवान शिव की नगरी काशी में पर्यटक काशी के प्रसिद्ध मंदिरों का भ्रमण करेंगे।काशी सहित सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, व चित्रकूट की यात्रा कर सकेंगे ।इसके साथ ही राम जन्मभूमि अयोध्या का भी दर्शन कर सकेंगे। इस तरह के ट्रेन शुरू होने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा ।इसके लिए जल्द ही केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर इस अमल कराने का आश्वासन संजीव नाईक ने दी है ।

Advertisement
Advertisement

Related posts

MUMBAI: सरकार को “सुप्रीम” फटकार! जांच एजेंसियों के कार्यालयों में

Deepak dubey

गोवा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: मुंबई की टीवी एक्ट्रेस समेत तीन महिलाओं को रेस्क्यू किया गया, एक गिरफ्तार

cradmin

9 महीने में 163 अपराधियों को ठाणे पुलिस ने किया तड़ीपार

Deepak dubey

Leave a Comment