साईनाथ स्कूल और राजीव गांधी कॉलेज के तीन हजार से अधिक छात्रों ने निकली विशाल रैली
नवी मुंबई। आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर वाशी साईनाथ विद्यालय और राजीव गांधी कॉलेज के छात्रों ने सबसे बड़ी तिरंगा रैली निकाली । इस रैली को पूर्व सांसद हरिबंस सिंह ने तिरंगा दिखाकर शुरुआत की इस रैली में 3 हजार से अधिक छात्रों ने भागा लिया। इस रैली के विद्यार्थियों ने नशामुक्ति, स्वच्छता और एकता का संदेश दिया । इस अवसर पर प्रशासकीय अधिकारी टीपी सिंह, राजीव गांधी कॉलेज के प्रिंसिपल वासु पांडेय ,वीना परेरा ,रेखा सिंह,आदि उपस्थित थे ।
Advertisement