Joindia
रोचकदेश-दुनियामुंबईसिटी

मुंबई में 180 बेस्ट बस स्टॉप पर ई-बाइक की सुविधा

BB

ट्रैफिक जाम से निजात, समय बचाने, सुरक्षित रहने और प्रदूषण से मुक्त रहने के लिए अब बेस्ट यात्रियों की सेवा में ई-बाइक

Advertisement
सेवाएं उपलब्ध होंगी।  बेस्ट के महाप्रबंधक लोकेश चंद्र ने कहा कि इस महीने 180 बस स्टॉप पर 1000 ई-बाइक सेवा उपलब्ध होगी और 40000 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। उन्होंने यह भी बताया कि जून 2023 तक यात्रियों की सेवा के लिए 5 हजार ई-बाइक उपलब्ध हो जाएंगी। ई-बाइक सेवा 22 जून से अंधेरी पूर्व और पश्चिम में परीक्षण के आधार पर शुरू की गई थी ताकि यात्रियों को बस स्टॉप पर उतरने के बाद अपने वांछित गंतव्य तक पहुंचने की अनुमति मिल सके।

इस स्थान पर यात्रियों के बढ़ते प्रतिसाद  को देखते हुए  इसे बढ़ाकर 180 बस स्टॉप(BUS STOP) पर ई-बाइक सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इस महीने एक हजार ई-बाइक सेवाएं मिलेंगी। बेस्ट प्रशासन वाणिज्यिक और आवासीय क्षेत्र में भी ई-बाइक सेवा प्रदान करने की योजना बना रहा है। बेस्ट प्रशासन ने कहा कि चलो ऐप डाउनलोड करने के बाद ई-बाइक सेवा उपलब्ध होगी। लोकेश चंद्र ने कहा कि भविष्य में ई-बाइक सेवा और बेस्ट बस सुविधा एक साथ उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। ई-बाइक सेवा विलेपार्ले, जुहू, सांताक्रूज, खार, बांद्रा, माहिम और दादर में उपलब्ध होगी।

Advertisement

Related posts

एक महीने में शुरू होगा, महालक्ष्मी में पशु चिकित्सा अस्पताल, पशुओं का नवीनतम और अत्याधुनिक तरीके से होगा उपचार

Deepak dubey

MUMBAI: चालू वित्त वर्ष में नेपाल से बिना शुल्क खाद्य तेल का आयात कम करने में सफल रहा भारत

Deepak dubey

Question on the quality of Prasad of Siddhivinayak temple: सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद में चूहे के बच्चे मिलने का मामला, एफडीए करेगी जांच

Deepak dubey

Leave a Comment