Joindia
सिटीकल्याणदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईराजनीति

दीपावली पर बीएमसी की गाइडलाइन, सुरक्षित मनाने की सलाह

BMC 10

मुंबई।दीपावली पर बीएमसी के तरफ से गाइडलाइन की गई है। इस के माध्यम से नागरिकों को दिवाली त्योहार मनाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है। पटाखे फोड़ते समय बच्चों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है। इस दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए लोगों को अलर्ट रहने को आवश्यकता है। दीपोत्सव को सुरक्षित मनाने की सलाह देते हुए मनपा ने इसके लिए गए गाइडलाइन जारी किया है। साथ ही 101 और 1916 नम्बर मदद के लिए जारी किया है। बीएमसी द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन में जारी किए गए सुझाव इस प्रकार है।

Advertisement

यह बरतें सावधानियां

1. पटाखे फोड़ते समय सूती कपड़े पहनें
2. पटाखों को बच्चों से दूर रखें और फोड़ते समय बड़ों का साथ होना जरूरी।
3. पटाखे फोड़ते समय हमेशा फुटवियर का इस्तेमाल करें।
4. पटाखे जलाते समय पास में पानी से भरी बाल्टी रखें और जलने की स्थिति में जले हुए स्थान पर तुरंत साफ पानी डालें।
5. पटाखे फोड़ने के लिए अगरबत्ती का प्रयोग करें।
6. इमारत के अंदर और सीढ़ियों पर पटाखे न फोड़ें।
7. पटाखों को पेड़ों, ओवरहेड बिजली लाइनों या ऊंची इमारतों के पास ना फोड़ें।
8. विंडो स्क्रीन के पास दीप न लगाएं।
9. बिजली की लाइन, गैस पाइपलाइन या पार्किंग स्थल पर पटाखे नहीं फोड़ने चाहिए।
10. बिजली के तारों के कनेक्शन ओवरलोड और ढीले कनेक्शन से बचना चाहिए।

Advertisement

Related posts

दिवा मे भाजपा को झटका , पूर्व अध्यक्ष रोहिदास मुंडे ने शिवसेना ठाकरे गुट में शामिल 

Deepak dubey

CRIME: वाशी रेलवे स्टेशन के पास नाले में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका…

Deepak dubey

Konkan Railway service disrupted: कोंकण रेलवे सेवा ठप्प: पटरी पर गिरा बड़ा पत्थर, यात्रियों को हुई भारी परेशानी राजापुर के पास आदवली में हादसा, तीन घंटे बाद बहाल हुई रेल सेवा

Deepak dubey

Leave a Comment