Joindia
इवेंटमुंबई

Dadar Station Swachhta Abhiyan: दादर स्टेशन पर युवाजन मंच संस्था ने चलाया स्वच्छता अभियान

IMG 20251004 WA0024

जो इंडिया/मुंबई (दादर): (Dadar Station Swachhta Abhiyan)
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi)

Advertisement
और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री  (Lal Bahadur Shastri, the second Prime Minister)  की जयंती के उपलक्ष्य में मध्य रेलवे दादर स्टेशन पर रेल प्रशासन और युवाजन मंच 9 के तत्वावधान में स्वच्छता जनजागृति अभियान का आयोजन किया गया।

IMG 20251004 WA0025
Dadar Station Swachhta Abhiyan

कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद नारियल फोड़कर स्वच्छता अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई।

इस अवसर पर स्टेशन परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाया गया, जिसके जरिए यात्रियों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

इस अभियान में प्रमुख रूप से आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, युवा जन मंच 9 के अध्यक्ष रमाकांत गुप्ता, पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव, जयप्रकाश दुबे, राजेश कुमकर, कुसुम गुप्ता, जयप्रकाश जयसवार, सपना गुप्ता, सत्यम गुप्ता, पूर्व जेडआरआरसीसी मेम्बर समी शेख, कर्मयोग प्रतिष्ठान सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रभाकर राय, बंशी यादव, शेषराम मौर्या, तिलक राम सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और स्वच्छ भारत मिशन को गति देने का संकल्प लिया।

Advertisement

Related posts

Navi Mumbai bus affected: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए नवी मुंबई की बस सेवा प्रभावित; 250 से अधिक एनएमएमटी बसें तैनात

Deepak dubey

The Mumbra Story: द मुंब्रा स्टोरी.. 400 से अधिक बच्चो का धर्मातरण,

Deepak dubey

9 महीने में 163 अपराधियों को ठाणे पुलिस ने किया तड़ीपार

Deepak dubey

Leave a Comment