मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पथारे का सड़क हादसे में निधन, श्रद्धालुओं की यात्रा बनी आखिरी सफर
जो इंडिया / मुंबई : मुंबई पुलिस के पोर्ट जोन के डीसीपी और 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधाकर पथारे का शनिवार (30 मार्च) को तेलंगाना में एक भीषण सड़क हादसे में निधन हो गया। हादसा श्रीशैलम तीर्थ यात्रा से लौटते समय हुआ, जब उनकी इनोवा कार और आरटीसी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह दुर्घटना नगरकुरनूल जिले के डोमलपेंटा गांव के पास श्रीशैलम-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित घाट क्षेत्र में हुई।
कार में उनके साथ मौजूद रिश्तेदार भागवत खोडके की भी इस हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। सुधाकर पथारे को सिर में गहरी चोट लगी थी, जबकि उनके रिश्तेदार को अंदरूनी चोटें आई थीं।
इस दुखद समाचार से मुंबई पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।
स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पथारे खाकी वर्दी में भी एक जीवंत, संवेदनशील और जनसंपर्क में विश्वास रखने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि एक सच्चे, दिलदार मित्र को खोने का दुख शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।