Joindia
क्राइमकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईसिटी

फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी में बेरोजगारों से ठगी , विदेश भेजने वाले चार ठग गिरफ्तार

bank fraud 1656827330471 1656827330794

मुंबई। आसमान को छूती महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी का फायदा उठाते हुए प्लेसमेंट ऑफिस खोलकर युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाली गैंग के मुखिया सहित चार ठगों को साकीनाका पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक इस गिरोह ने जरूरतमंद युवाओं से उनके डॉक्यूमेंट और पासपोर्ट साथ साथ लाखों रुपए की ठगी भी की है। साकीनाका पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक अर्जुन कुदले ने बताया की विदेशो में जॉब दिलाने वाली इस फर्जी प्लेसमेंट ऑफिस की शिकायत मिलने के बाद हमने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बलवंत देशमुख के मार्गदर्शन में पहले दो आरोपी को गिरफ्तार किया था। लेकिन उस समय इनका मुखिया देश छोड़कर नेपाल भाग गया था। जांच के दौरान हमें गुप्त सुचना मिली की असगर देश लौट आया है और नवी मुंबई शहर में फिर उसी तरह की प्लेसमेंट ऑफिस खोलकर फिर युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा है। जिसके बाद हमने जाल बिछाकर उसे और उसके एक और साथी को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रहे है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

Torres company: 3 लाख लोगों से 500 करोड़ की ठगी, टोरेस कंपनी का मालिक फरार

Deepak dubey

Tobacco is increasing cancer: तंबाकू से बढ़ रहे कैंसर, राज्य के स्वास्थ्य प्रणाली पर बढ़ा बोझ, समय पर पता चलने पर इलाज संभव, शिक्षा संस्थानों के पास तंबाकू उत्पादों पर शख्त प्रतिबंध लगाना जरूरी, स्वास्थ्य विषेशज्ञों ने की वकालत

Deepak dubey

Nationwide campaign against cancer: कैंसर के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान, अधिसूचित बीमारी के रूप में ‘यूनिफाइ टू नोटिफाइ’ का सरकार से आग्रह

Deepak dubey

Leave a Comment