Joindia
क्राइमदेश-दुनियामुंबई

अभिनेता पुनीत इस्सर का ईमेल हैक,आरोपी गिरफ्तार

Advertisement
अभिनेता पुनीत इस्सर की ईमेल आई-डी,हैक करने वाले 34 वर्षीय आरोपी को ओशिवारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपी मालाड के मालवणी का रहने वाला है। कोर्ट में पेश करने पर 28 नवंबर तक पुलिस रिमांड में भेजा है। ओशिवारा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोहर धनावडे ने बताया कि एक्टर पुनीत इस्सर जिन्होंने महाभारत सीरियल में दुर्योधन की भूमिका निभाई थी उनका एक शोमैन थिएटर प्रोडक्शन नाम की कंपनी है।
उन्होंने 14 और 15 जनवरी 2023 में जय श्री राम नाटक के लिए एनसीपीआर थिएटर करीब 14 लाख रुपए में बुक किया था। 22 नवंबर को जब दोबारा कंपनी के आईडी से लॉगिंग की तो साइट ओपन नहीं हुई।उन्हे लगा की पासवर्ड भूल गए है,काफी प्रयत्नों के बाद भी जब आईडी नहीं खुली तो इन्हे एहसास हुआ की किसी ने इनकी ईमेल आई-डी,हैक कर ली है।पुनीत इस्सर ने तुरंत ओशिवारा पुलिस से संपर्क किया।महिला पुलिस निरीक्षक सीमा सकुंडे के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक (साइबर) दिगंबर कुरकुटे ने जांच शुरू कर दी।पुलिस ने जब एनसीपीए थिएटर से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि उन्हें उक्त ई-मेल के माध्यम से की गई बुकिंग को रद्द करने और आईसीआईसीआई बैंक के एक खाते में पैसे रिटर्न भेजने की रिक्वेस्ट की गई है।पुलिस ने तुरंत उन्हें मना किया और तकनीकी रूप से जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Advertisement

Related posts

Green Mumbai: गोड़वाड़ पर्यावरण समिति ने शुरू किया ‘Neem Mumbai’ अभियान

dinu

Cyber crime: सोशल मीडिया पर जरा संभालकर , सायबर पुलिस की चेतावनी , पिछले दो महीनों में दर्ज हुए 9 मामले

Deepak dubey

अभी जारी रहेगा बेमौसम बारिश का कहर, कुछ दिन और होती रहेगी बरसात, कई जिलों में येलो अलर्ट

Deepak dubey

Leave a Comment