Joindia
क्राइमकल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईफिल्मी दुनियामीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटी

पाकिस्तानी नंबर से मुंबई पुलिस को मिली धमकी, ‘ 26/11 जैसा हमला करने की धमकी

Advertisement
Advertisement

 

मुंबई | पाकिस्तानी नंबर से मुंबई पुलिस कंट्रोल को धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है | सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आते हुए जांच तेज कर दी है | धमकी देने वाले ने कंट्रोल के वॉट्सएप नंबर पर मैसेज में लिखा कि मुंबई में फिर 26/11 जैसा हमला किए जाने की सम्भावना है | यह धमकी भरा मैसेज पाकिस्तानी नंबर से आया है | मैसेज करने वाले ने लिखा है कि लोकेशन ट्रेस करोगे तो वो भारत के बाहर का दिखाएगा और धमाका मुंबई में होगा | इस मैसेज में बताया गया है कि 6 लोग हैं जो भारत में जो इस काम को अंजाम देंगे | फिलहाल मुंबई पुलिस और एटीएस मामले की जांच में जुट गई है

बता दे कि अभी दो दिन पहले ही रायगढ़ जिले के हरिहरेश्वर समुद्र किनारे पर गुरुवार को एक संदिग्ध नाव मिली थी, जिसमें तीन एके-47 राइफल और कारतूस रखे हुए मिले थे. हालांकि अधिकारियों ने कहा था कि इस मामले में आतंकवाद का कोई लिंक नहीं है | नौका पर हथियार मिलने से लोगों के बीच दहशत फैल गयी थी | लेकिन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस मामले में कोई आतंकी संबंध नहीं पाया गया है. फडणवीस ने गुरुवार को राज्य की विधानसभा को बताया कि नाव का नाम लेडीहैन है और इसकी मालिक एक आस्ट्रेलियाई महिला है |

Advertisement

Related posts

अरमान कोहली को बड़ा झटका: अदालत ने अंतरिम जमानत देने से मन किया, पिता की तबियत का हवाला दे मांगी थी बेल; ड्रग्स केस में हैं गिरफ्तार

cradmin

Assembly Election 2023: दागियों के सहारे चुनाव जीतने की मजबूरी क्यों? – विश्वनाथ सचदेव

Deepak dubey

bjp: किसी के दबाव मे आकार अयोग्यता का नहीं लेंगे फैसला- राहुल  नार्वेकर

Deepak dubey

Leave a Comment