Joindia
Uncategorizedक्राइमदिल्लीदेश-दुनियामुंबईराजनीतिसिटी

रायगढ़ समुद्र किनारे संदिग्ध नाव में मिला AK- 47 ,एटीएस ने शुरू की जांच

Advertisement
Advertisement

नवी मुंबई। रायगढ़ जिले के  हरिहरेश्वर समुद्र किनारे संदिग्ध अवस्था में एक नाव मिली है जिसमे तीन AK 47 मिला है ।जिले में अलर्ट घोषित करने के साथ ही महाराष्ट्र एटीएस और स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है ।बताया जा रहा है कि नाव ऑस्ट्रेलिया की है जो 26 जून 2022 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी ।नाव पर सवार लोगो को बचा लिया गया था ।लेकिन नाव को नहीं बचाया जा सका ।जिसके बाद नाव समुद्र की लहरों के सहारे बहते हुए किनारे तक आ गई है।

जानकारी अनुसार हरिहरेश्वर समुद्र किनारे मछुआरों को संदिग्ध नाव दिखाई देते ही इसकी सूचना पुलिस और कोस्ट गार्ड को दी ।इस नाव से तीन एके 47 मिलने मिलते ही पुलिस ने जिले में अलर्ट घोषित कर दिया है । नावों में कोई व्यक्ति नहीं मिला। लेकिन नावों में मिले सामान व सामग्री की जांच की जा रही है। इसकी सूचना मिलते ही कोस्ट गार्ड ,स्थानीय पुलिस और एटीएस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू किया है  वही इस नाव को लेकर जानकारी मिली हैं कि यह नाव ऑस्ट्रेलियन नागरिक के नाम पर है। नाव का नाम लेडीहोन है। यह मस्कत जा रही थी लेकिन खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। कोरियन युद्धपोत ने इस नाव पर सवार कुछ लोगों को बचाया है लेकिन नाव को नहीं बचाई जा सकी और यह समुद्र की लहरों के साथ बहते हुए हरिहरेश्वर तक पहुंच गई हैं।

Advertisement

Related posts

आर्यन के ड्रग रैकेट में शामिल होने के सबूत नहीं: क्रूज केस में SIT रिपोर्ट में खुलासा, सवालों के घेरे में NCB डायरेक्टर समीर वानखेड़े

cradmin

MUMBAI: नैना क्षेत्र विकसित करने के लिए सिडको ने जारी किया 288 करोड़ रुपये का टेंडर , 11 योजनाओं से होगा डेवलप

Deepak dubey

गोवा में शिवसेना साफ: संजय राउत ने कहा-लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई, कांग्रेस साथ लड़ती तो गोवा में परिणाम कुछ और होते

cradmin

Leave a Comment