Joindia
Uncategorized

बॉलीवुड माफियाओ से हुई परेशान अभिनेत्री तनुश्री दत्ता

Advertisement
Advertisement

मुंबई।फ़िल्म इंडस्ट्री में माफियाओ का राज कई दशकों से चला आ रहा है और कई कलाकार इससे परेशान होकर उनके आगे घुटने टेक देते है लेकिन अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने सीना ठोककर उन बॉलीवुड माफियाओ के खिलाफ आवाज उठाया है ।तनुश्री ने आरोप लगाया है कि अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए उन्हें ‘बॉलीवुड माफिया और महाराष्ट्र के राजनीतिक हलकों से जुड़े लोगों द्वारा निशाना बनाते हुए परेशान किया जा रहा है।

बतादे कि तनुश्री दत्ता ने 2018 में अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ कथित उत्पीड़न के एक दशक पुराने मामले को दोबारा उठाते हुए ‘मीटू’ आंदोलन को गति दी थी।पूर्व मिस इंडिया तनुश्री दत्त ने एक लंबी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘बॉलीवुड माफिया, महाराष्ट्र के राजनीतिक हलकों से जुड़े लोगों (जिसका अभी भी यहां प्रभाव है) और नापाक राष्ट्र-विरोधी आपराधिक तत्व आम तौर पर लोगों को परेशान करने के लिए इस तरह काम करते हैं।अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि उन्हें व्यवस्थित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है।दत्ता (38) ने बिना किसी का नाम लिए कहा ”मुझे पूरा यकीन है कि ‘मीटू’ दोषी और एनजीओ जिनका मैंने खुलासा किया है, वह इस सब के पीछे हैं, वरना मुझे इस तरह निशाना बनाकर क्यों परेशान किया जाएगा?उन्होंने कहा कि धिक्कार है आप सब पर। यह गंभीर मानसिक, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक उत्पीड़न है। यह कैसी जगह है जहां युवा लड़कों और लड़कियों को अन्याय के खिलाफ खड़े होने के लिए परेशान किया जा सकता है और मार डाला जा सकता है? कान खोलकर सुन लो सब लोग, मैं आत्महत्या नहीं करने जा रही।न ही मैं कहीं जाऊंगी। मैं यहां रहने और अपने करियर को पहले से कहीं अधिक ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए हूं।

Advertisement

Related posts

OBC Reservation: अगले 10 दिनों में कोर्ट में पेश होगा इम्पेरिकल डाटा

dinu

एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी में बाबा साहेब के मंत्र की गूंज

dinu

जिसके मर्डर में सात से जेल में है बंद, वो जिंदा निकली! असमंजस में पड़ी पुलिस 

Deepak dubey

Leave a Comment