Joindia
Uncategorizedदेश-दुनियामुंबईराजनीतिसिटी

महिला आयोग की हेल्पलेस हेल्पलाइन !

IMG 20220720 WA0041

बंद हुआ महाराष्ट्र महिला आयोग का नंबर

Advertisement

ज्योति दुबे

नवी मुंबई |मुसीबत के समय में किसी को भी बचाने के लिए देश एंव राज्य में हेल्प लाइन नंबर जारी किया जाता है | इस नंबर पर फोन करते ही उन्हें तुरंत मदद पहुंचाई जाती है| इसी तरह महाराष्ट्र राज्य में भी महिला आयोग द्वारा महिलाओं और लड़कियों को इमरजेंसी में मदद हेतु हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया था | अब यह नंबर बंद हो गया है, जिसके कारण पीड़ित महिलाएं हेल्पलेस महसूस करने लगी हैं |हाल ही में इस नंबर को लेकर नवी मुंबई की महिला वकील ने इसकी शिकायत की है |

महिलाओं और लड़कियों के विरुद्ध होने वाले अपराध को रोकने के उद्देश्य से महाराष्ट्र महिला आयोग के तरफ से हेल्प लाइन नंबर 155209 और (022) 26592707 शुरू किया गया था |किसी भी तरह के इमरजेंसी समय या किसी भी तरह से मदद के लिए इस नंबर पर संपर्क करते ही तुरंत मदद पहुंचाई जाती है | इस बिच एनआरआई कॉम्प्लेक्स में एक महिला के साथ हुए अन्याय के सन्दर्भ में एड. सिद्ध विद्या ने महिला आयोग में लिखित तौर पर शिकायत किया था | लेकिन शिकायत के बावजूद जांच में लापरवाही बरते जाने और महिला को मदद नहीं मिलने पर एड. सिद्ध विद्या ने हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया | लेकिन नंबर चालू नहीं होने का खुलासा हुआ | ऐसे में अब एड. सिद्ध विद्या ने वापस इसको लेकर महिला आयोग को लिखित रूप से शिकायत किया है | एड. सिद्ध विद्या ने कहा कि जब महिलाओं को इमरजेंसी मदद के लिए शुरू नंबर ही बंद है तो मदद कैसे पहुंचेगा | महिलाएं किसे शिकायत करेंगी | इसके लिए महिला आयोग को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है | इस संदर्भ में महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकनकर ने बताया कि अकसर नंबर चाकू रहता है लेकिन अब किस कारण बंद है इस की जांच करवाती हू।

Advertisement

Related posts

एमपीएससी पाठ्यक्रम में बदलाव 2025 से लागू करने की आप युवा अघाड़ी की मांग

Deepak dubey

पुणे में भीषण अग्निकांड: लकड़ी के स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में लगी भीषण आग, 2 फायरकर्मी समेत चार लोग झुलसे

cradmin

प्रेमिका के लिए सुपारी देकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

Deepak dubey

Leave a Comment