Joindia
क्राइमUncategorizedदेश-दुनियामुंबई

करोड़ों की बैंक ठगी :सीबीआई हिरासत में वाधवान बंधु

Advertisement
Advertisement

यूनियन बैंक कर्मचारियों पर भी गिर सकती है गाज !

मुंबई। यूनियन बैंक सहित 17 बैंको के साथ करोड़ों की ठगी मामले में सीबीआई ने वाधवान बंधुओ को हिरासत में ली हैं।करोड़ों की संपत्ति की कीमत एक रुपए लगाने के आरोप में एनसीएलएटी ने यूनियन बैंक आफ़ इंडिया को फटकार लगाई थी। जिसके बाद सीबीआई ने यह कार्रवाई की है ।सूत्रों की माने तो वाधवान बंधुओ से पूछताछ के बाद यूनियन बैंक के कुछ कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है ।

यूनियन बैंक सहित 17 बैंकों के साथ डीएचएफएल के पूर्व प्रमोटर कपिल और धीरज वाधवान पर सीबीआई ने नया मामला तब दर्ज किया था ।यह शिकायत एनसीएलएटी कोर्ट ने ने 40,000 करोड़ रुपये की संपत्ति महज़ 1 रुपए में पीरामल कंपनी को उपहार में देने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सहित बैंकों के कंसोर्टियम को फटकार लगाई थी । इसी फटकार के बाद शिकायत दर्ज किया गया था अब इस मामले में सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अधिकारियों की टीम डीएचएफएल के पूर्व प्रमोटर कपिल और धीरज वाधवान को मुंबई से दिल्ली ले गई। सीबीआई अब डीएचएफएल के इन दोनो प्रमोटर को अदालत में पेश कर उनकी रिमांड ले सकती है।सीबीआई डीएचएफएल के पूर्व प्रमोटर कपिल और धीरज वाधवान से पूछताछ कर रही है । सूत्रों के मुताबिक़ सीबीआई से पूछताछ के दौरान वाधवान बंधुओ ने बताया की जब उन्होंने यूनियन बैंक ओफ़ इंडिया सहित 16 बैंकों के साथ गड़बड़ियों , अनियमितताओं , बैंक अधिकारियों द्वारा अपनी ख़ामियाँ छुपाने का मामला उठाया और कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया तब उनपर नया फिर दर्ज कराया गया है जबकि 2 साल तक इसपर चुप्पी साधी गई थी । ग़ौरतलब है कि, एस बैंक व डीएचएफएल घोटाले की जाँच प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआइ कर रही है और इसी से जुड़े एक नए मामले में मुंबई के नामी बिज़नेसमैन वधवान बंधु सीबीआई के कस्टडी में है ।सीबीआई हिरासत में पूछताछ के बाद यूनियन बैंक के कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया जा सकता है ।

Advertisement

Related posts

महाराष्ट्र के निजी अस्पताल के बेड की मिलेगी जानकारी

vinu

मुंबई से आजमगढ़ पहुंचते ही प्रेमी ने रेता युवती का गला, खुद को भी किया अधमरा

vinu

मुंबईकरो को गड्ढों से मिलेगी आजादी, बीएमसी ने सीएम शिंदे को दिया प्रेजेंटेशन

Deepak dubey

Leave a Comment