Joindia
आध्यात्मकल्याणकाव्य-कथाकोलकत्ताक्राइमखेलठाणेदिल्लीदेश-दुनियानवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियाबंगलुरूमीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटीहेल्थ शिक्षा

महाराष्ट्र में बड़ी राजनीतिक हलचल: PM मोदी ने राज्य के भाजपा सांसदों संग की मीटिंग, संजय राउत फिर बोले- वे देश के नेता या सिर्फ एक पार्टी के?

Advertisement

[ad_1]

Hindi NewsLocalMaharashtraSanjay Raut | Shiv Sena’s Rajya Sabha MP Sanjay Raut On Narendra Modi Bjp Mps Meeting And The Kashmir Files

Advertisement

मुंबईएक मिनट पहले

कॉपी लिंकपीएम की आज की मीटिंग पर शिवसेना के राज्यसभा के सांसद संजय राउत ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को सभी पार्टियों के सांसदों को बुलाना चाहिए था। - Dainik Bhaskar

पीएम की आज की मीटिंग पर शिवसेना के राज्यसभा के सांसद संजय राउत ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को सभी पार्टियों के सांसदों को बुलाना चाहिए था।

बुधवार को महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ी हलचल हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्य के सभी भाजपा सांसदों के साथ एक बैठक की है। सूत्रों की माने तो PM ने आने वाले निकाय चुनाव, राज्य में जारी राजनीतिक हलचल समेत कई मुद्दों पर सांसदों से चर्चा की है।

पीएम की आज की मीटिंग पर शिवसेना के राज्यसभा के सांसद संजय राउत ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को सभी पार्टियों के सांसदों को बुलाना चाहिए था। वे प्रधानमंत्री हैं। लेकिन महाराष्ट्र के सभी BJP सांसदों को मीटिंग में बुलाया है। ऐसे में अगर मैंने यह कहा कि वे एक पार्टी के प्रधानमंत्री हैं क्या तो क्या गलत सवाल उठाया? खैर कोई बात नहीं। हमारे शिवसेना के सांसदों की भी आज मेरे घर पर मीटिंग है. हम भी मीटिंग कर रहे हैं।’

सूत्रों के मुताबिक, इन मुद्दों के अलावा राज्यपाल द्वारा विधानसभा स्पीकर के चुनाव का राज्य सरकार का प्रस्ताव फिर एक बार लौटाए जाने, देवेंद्र फडणवीस, प्रवाण दरेकर और चंद्रशेखर बावनकुले जैसे BJP के बड़े नेताओं के खिलाफ राज्य सरकार की तरफ से जांच की कार्रवाइयों पर भी चर्चा हुई है। माना जा रहा है कि BJP जल्द ही एक आधिकारिक बयान जारी कर सकता है।

पीएम मोदी ने 'द कश्मीर फाइल्स' के कलाकारों से मुलाकात के बाद इस फिल्म को देखने की बात कही थी।

पीएम मोदी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के कलाकारों से मुलाकात के बाद इस फिल्म को देखने की बात कही थी।

राज्य में कश्मीर फाइल्स को लेकर जारी है राजनीतिइससे पहले मंगलवार को PM मोदी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को देखने का आह्वान करते हुए कहा था कि 32 सालों से जिस सच को दबाया गया वो सामने आया। सच हर स्वरूप में सामने आना चाहिए। पीएम मोदी के इस आह्वान के बाद महाराष्ट्र में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर राजनीति शुरू हो गई।

मंगलवार को BJP के 92 विधायकों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है। लेकिन इससे पहले कल विधानसभा में गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा कि जिस तरह से ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए लोगों को थिएटर पर बुलाया जा रहा है और थिएटर में आने वाले लोगों के साथ संवाद किया जा रहा है, इससे समाज में तनाव बढ़ेगा।

प्रधानमंत्री फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रचारक बन गए हैं: संजय राउतफिल्म को लेकर राउत ने कहा, ‘द कश्मीर फाइल्स फिल्म बहुत अच्छी है। फिल्म पर विवाद नहीं है। 32 सालों तक कश्मीरी पंडियों की वेदनाएं जो सामने नहीं आईं, अब आईं हैं। फिल्म पर हो रही राजनीति पर विवाद है। जिस तरह से BJP लोगों को फिल्म दिखाने के लिए थिएटर्स पर लाने की कोशिश कर रही है। खुद पीएम मोदी फिल्म के प्रचारक बने बैठे हैं। इसकी वजह समझने वाली है।

उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के लिए शिवसेना हमेशा खड़ी रही है। बालासाहेब ठाकरे ने मांग की थी कि कश्मीरी पंडितों के हाथ में एके 47 दो। पंडितों के लिए बोलना अलग बात है। काम किसने किया? महाराष्ट्र के अलावा किस राज्य ने कश्मीरी पंडितों का दर्द उस वक्त समझा। शिवसेना के लोगों को छोड़ कर बाकी लोग आतंकियों के डर से चुप बैठे थे। कश्मीरी पंडितों के बच्चों को शैक्षणिक सुविधा शिवसेना ने दी।’

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Advertisement

Related posts

Actor died of drug overdose : अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत की घर मे मिली लाश , ओवरडोज से मौत होने का संदेह

Deepak dubey

Accidents on mumbai pune highway: मुंबई पुणे महामार्ग पर 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस, अब तक 13 की मौत,27 घायल

Deepak dubey

महाराष्ट्र में बड़ी राजनीतिक हलचल: AIMIM ने महाविकास अघाड़ी में शामिल होने का ऑफर दिया, राउत बोले-ये बीजेपी की ‘B’ टीम हैं, वहीं रहें

cradmin

Leave a Comment