Joindia
आध्यात्मकल्याणकाव्य-कथाकोलकत्ताक्राइमखेलठाणेदिल्लीदेश-दुनियानवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियाबंगलुरूमीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटीहेल्थ शिक्षा

महाराष्ट्र में जारी है सेंट्रल एजेंसीज का एक्शन: आदित्य ठाकरे के करीबी शिवसेना नेता राहुल कनाल के पुणे और मुंबई के ठिकानों पर IT का छापा, पर्यटन मंत्री ने कहा-महाराष्ट्र झुकेगा नहीं

r 1646720133

[ad_1]

मुंबई2 घंटे पहले

कॉपी लिंकराहुल कनाल(बाएं) के भाभा रोड स्थित इमारत पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। - Dainik Bhaskar

राहुल कनाल(बाएं) के भाभा रोड स्थित इमारत पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।

महाराष्ट्र में सेंट्रल जांच एजेंसीज यानी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आयकर विभाग की टीम ने शिवसेना की युवा सेना के के पदाधिकारी राहुल कनाल के पुणे और मुंबई स्थित घर और ऑफिस पर छापा मारा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें लगातार राहुल के घर और दफ्तरों को खंगाल रहीं हैं और उनका फोन फिलहाल बंद आ रहा है। राहुल को पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे का करीबी बताया जाता है। यही वजह है कि इस मामले में अब फिर एक बार राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो सकता है।

बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत आज दोपहर 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं। माना जा रहा है कि वे सेंट्रल जांच एजेंसीज को लेकर कोई खुलासा कर सकते हैं। आज की छापेमारी पर युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने कहा,’महाराष्ट्र पर पहले भी हमला हो चुका है। ये दिल्ली का आक्रमण है। यहां चुनाव होने वाले है, जब भी बीजेपी को महाविकास अघाड़ी सराकर से डर लगने लगा तभी से यह सब शुरु है। बीजेपी का प्रचार तंत्र सक्रिय हो गया है। इन केंद्रीय एजेंसीज के आगे महाराष्ट्र झुकेगा नहीं, महाराष्ट्र रुकेगा नहीं।’

शिरडी देवस्थान के ट्रस्टी हैं राहुलजानकारी के मुताबिक, राहुल शिरडी देवस्थान के ट्रस्टी भी हैं। आयकर विभाग की टीम उनके बांद्रा के भाभा अस्पताल स्ट्रीट पर बने नाइन अल्मीडा बिल्डिंग पर यह कार्रवाई कर रही है। कनाल की इमारत के नीचे सीआरपीएफ की एक टुकड़ी तैनात की गई है। अभी यह क्लियर नहीं है कि राहुल अपने घर पर हैं या नहीं, लेकिन उनका फोन नंबर बंद आ रहा है।

बीजेपी ने कार्रवाई को सही बतायाआयकर विभाग की इस कार्रवाई का बीजेपी विधायक अतुल भाटखलकर ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग या कोई अन्य जांच एजेंसी छापेमारी से पहले पूरी सबूत जमा करती है। इसके बाद ही वह छापेमारी करती है। आयकर विभाग को शायद कनाल के बारे में कुछ जानकारी मिली होगी, इसलिए उन्होंने छापा मारा है। उन्हें सहयोग करना चाहिए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Advertisement

Related posts

आदित्य ठाकरे का मनपा आयुक्त चहल को खरा पत्र, मनपा में असंवैधानिक मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से भ्रष्टाचार शुरू है, सड़क निर्माण कार्य मे हुए घोटाले के आरोपों का जवाब क्यों नहीं देता प्रशासन

Deepak dubey

उमेश कोल्हे हत्या के आरोपी शाहरुख पठान की आर्थर रोड जेल में पिटाई

Deepak dubey

Mumbai: आर्थिक राजधानी के पॉश इलाके कफ परेड में अवैध होर्डिंग्स की भरमार, सीपीआरए अध्यक्ष पद्माकर नांदेकर ने लिखा पत्र

dinu

Leave a Comment