Joindia
क्राइममुंबई

Mumbai airport cocaine seizure: मुंबई एयरपोर्ट पर 62 करोड़ के कोकेन के साथ महिला गिरफ्तार – बिस्किट और चॉकलेट बॉक्स में छिपाकर लाई गई थी भारी मात्रा में ड्रग्स

IMG 20250715 WA0008

जो इंडिया / मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence ,DRI) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport

Advertisement
) पर एक भारतीय महिला को 62 करोड़ रुपये मूल्य के कोकेन के साथ गिरफ्तार किया है। यह महिला हाल ही में कतर की राजधानी दोहा से मुंबई पहुंची थी।

DRI अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला अंतरराष्ट्रीय मार्ग से भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर मुंबई आ रही है। जब महिला मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची, तो अधिकारियों ने उसे रोका और उसके सामान की तलाशी ली। जांच के दौरान अधिकारियों को उसके बैग में रखे बिस्किट और चॉकलेट के डिब्बों में कुछ संदिग्ध सामग्री मिली।

IMG 20250715 WA0007
cocaine hidden in chocolates biscuits Mumbai

गहन जांच में सामने आया कि इन डिब्बों में बड़ी ही चतुराई से 300 कैप्सूल छिपाए गए थे, जिनमें उच्च गुणवत्ता वाला कोकेन भरा हुआ था। जब्त की गई कोकेन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 62 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पूछताछ में महिला ने माना कि वह यह ड्रग्स दोहा से मुंबई तस्करी कर लाई थी और यह पूरी तस्करी अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा है।

DRI अधिकारियों ने तुरंत महिला को NDPS (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टेंस) अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले में आगे की जांच चल रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इस रैकेट के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और यह ड्रग्स नेटवर्क कितने बड़े स्तर पर फैला हुआ है।

इस कार्रवाई को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है और इससे यह भी स्पष्ट होता है कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया भारत जैसे देशों में ड्रग्स की आपूर्ति के लिए किस हद तक नई तरकीबें अपना रहे हैं।

Advertisement

Related posts

Unsafe Beaches in Mumbai: अक्सा बीच पर खतरे की लहरें! टूटी लाइट, धंसा प्रोमिनेड और ढही दीवार ने बढ़ाया हादसों का खतरा, मनपा बनी मूकदर्शक

Deepak dubey

Anurag Kashyap Netflix controversy: नेटफ्लिक्स इंडिया की नीतियों पर अनुराग कश्यप का फूटा गुस्सा:‘‘ सिटी मेरे करियर का सबसे बड़ा हार्टब्रेक

Deepak dubey

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या

Deepak dubey

Leave a Comment