मुंबई। विधानसभा चुनाव(assembly elections)में इस्तेमाल की गई ईवीएम मशीनें गड़बड़ थी। इन मशीनों को गुजरात से लाया गया था। ऐसा आरोप लगते हुए एनसीपी (एसपी) के नेता प्रशांत जगताप ने दावा किया है कि गुजरात से लाइ गई उन मशीनो में महायुति के उम्मीदवारों के लिए 15 फीसदी वोटिंग ‘इनबिल्ट’ थी. इसके चलते हडपसर निर्वाचन क्षेत्र में भी वोटों में गड़बड़ी की आशंका है। उन्होंने कहा कि ईवीएम के जानकार बता रहे हैं कि ईवीएम के साथ बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ की गई है।
विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद महायुति को मिले बहुमत को लेकर राजनीतिक दल और विशेषज्ञ ईवीएम मशीनों पर संदेह जता रहे हैं. हडपसर से शरद चंद्र पवार पक्ष के उम्मीदवार प्रशांत जगताप ने फेसबुक के जरिए नागरिकों से संवाद करते हुए चुनाव प्रक्रिया पर संदेह जताया है और वोटों में हेरफेर का आरोप लगाया है।
प्रशांत जगताप ने कहा कि मैं हडपसर विधानसभा क्षेत्र से महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार होने के बावजूद हार गया था. मुझे एक लाख 27 हजार 688 वोट मिले. महज 7122 वोटों से हार गया। उन्होंने आरोप लगाया कि हडपसर विधानसभा क्षेत्र के 532 बूथों पर 12 से 25 बूथों पर कुल नौ हजार से अधिक फर्जी वोट डाले गए। फर्जी वोटिंग के कारण ही मेरी हार हुई है. इसके अलावा मतदान केंद्र में हमें छह से सात ईवीएम मशीनें टूटी सील के साथ मिलीं। इसलिए यह भी संदेह है कि उस स्थान पर 7000 वोटों में बदलाव किया गया है।