Joindia
क्राइममुंबई

Wadala murder news: वडाला में शराब के झगड़े में दोस्त की हत्या, 15 मिनट में आरोपी गिरफ्तार

IMG 20250712 WA0031

जो इंडिया / मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai is the financial capital of the country) में शनिवार सुबह वडाला ( Wadala murder news) में एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई। वडाळा बस डिपो के पास रघुनाथ सकरम महाडिक रोड पर फुटपाथ पर रहने वाले निखिल सकरम लोणधे (32) की उसके ही दो दोस्तों ने धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना सुबह करीब 6 बजे हुई, जब तीनों शराब के नशे में झगड़ पड़े और बात इतनी बढ़ गई कि दो सगे भाइयों — कल्पेश कुडतरकर (29) और योगेश कुडतरकर (31) — ने निखिल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झगड़ा कुछ पैसों और शराब को लेकर शुरू हुआ। पहले कहासुनी हुई और फिर दोनों भाइयों ने मिलकर निखिल पर चाकू जैसे धारदार हथियार से कई बार हमला कर दिया। खून से लथपथ निखिल मौके पर ही गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की सूचना पर तुरंत पहुंची आरएके मार्ग पुलिस की मोबाइल टीम ने फुर्ती दिखाते हुए महज 15 मिनट के भीतर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस स्टेशन ले गई। दोनों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक और आरोपी पहले से एक-दूसरे को जानते थे और तीनों पर पहले से ही पुलिस थाने में आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के समय आरोपी नशे में थे या झगड़े की कोई और वजह थी।

IMG 20250712 WA0024
Brothers arrested for murder in Wadala,

इस बीच निखिल के परिवार पर यह दूसरी बड़ी त्रासदी है। फरवरी 2025 में ही निखिल का 18 महीने का मासूम बेटा वर्धन अपनी मां के साथ फुटपाथ पर सोते समय एक तेज़ रफ्तार कार की चपेट में आकर दम तोड़ चुका था। इस घटना के बाद परिवार पहले से ही टूट चुका था और अब निखिल की हत्या से परिजन पूरी तरह सदमे में हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और पूरे मामले की गहराई से जांच की जाएगी।

जोइंडिया के इन रोचक खबरों को भी पढ़ें-

1) Gaiole : ‘जेल’ शब्द कहां से आया, क्या आप जानते हैं?

2) Uddhav Thackeray against Adani : “अदानी के लिए नहीं, मिल मजदूरों के लिए धारावी में चाहिए घर!” उद्धव ठाकरे का एलान, कहा- सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे

3)Navi Mumbai Airport first flight : नवी मुंबई एयरपोर्ट से सितंबर में पहली उड़ान, दुनिया की सबसे तेज बैगेज क्लेम प्रणाली तैयार

 

Kids Under-5 in India Spend 2.2 Hours Daily on Screens, Double the Safe Limit

Advertisement

Related posts

कसारा-इगतपुरी की ओर जा रही मालगाड़ी के डिब्बे फिसले, यातायात रुका

Deepak dubey

मलिक की गिरफ्तारी पर फडणवीस: पूर्व CM ने कहा-नवाब मलिक का पैसे सीधे दाऊद इब्राहिम तक पहुंचा, तीन धमाकों में हुआ इन पैसों का इस्तेमाल

cradmin

Advice to students, do not deny admission:छात्रों को नसीहत,एडमिशन से न करें इंकार, दोबारा नहीं कर पाएंगे आवेदन, 11वीं में तीनों मेरिट सूची में प्रवेश, न लेनेवाले छात्रों की संख्या अधिक

Deepak dubey

Leave a Comment