जो इंडिया / मुंबई: मुंबई में मानसून अधिवेशन (Monsoon Session) के आगाज़ से पहले राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है, लेकिन इस बार सुर्खियों में आए हैं भाजपा (BJP

बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) के आदेशों की अवहेलना करते हुए लगाए गए इन बैनरों पर अब मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने सख्त रुख अपनाया है। मनपा अधिकारियों ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से प्रतिदिन दक्षिण मुंबई क्षेत्र से 4000 से 5000 तक बैनर हटाए जा रहे हैं। इस काम में मनपा कर्मचारियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त मजदूर भी सुबह से शाम तक जुटे हैं।
बता दें कि मार्च 2024 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिया था कि सार्वजनिक व निजी स्थानों पर बिना अनुमति लगाए गए राजनीतिक झंडे और बैनरों को तुरंत हटाया जाए। अदालत ने विशेष रूप से हाउसिंग सोसायटी जैसे निजी परिसरों में भी ऐसी बैनरबाजी पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे।
हाईकोर्ट ने यह आदेश सायन क्षेत्र के एक सेवानिवृत्त सैनिक द्वारा दायर याचिका पर दिया था, जिसमें शिकायत की गई थी कि सोसायटी की दीवारों पर बिना अनुमति के राजनीतिक झंडे लगाए गए हैं। अब भाजपा के बैनरों को लेकर यही निर्देश मनपा को सख्ती से लागू करने पड़ रहे हैं।