Advertisement
Advertisement
मुंबई । रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रेल पर प्रहरी के रूप में कार्य करता है और संबंधित क्षेत्रों से रिपोर्ट किए गए गंभीर मामलों का पता लगाने में राज्य पुलिस और एजेंसियों की मदद करता है (RPF)। ऐसे ही एक ऑपरेशन में रविवार को कुर्ला स्थानीय पुलिस में एक वांछित अभियुक्त, सीआर संख्या 179/2023 यू/एस 408 आईपीसी जो चोरी की लूट कर भाग रहा था। इसकी सूचना मिलते ही भुसावल स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने उसे 28,00,000 रुपये मूल्य की 498 ग्राम सोने की काली मोतियों की चेन की चोरी के साथ पकड़ा और पावती के तहत स्थानीय पुलिस कुर्ला को सौंप दिया।
MUMBAI : फ्रांसीसी और भारतीय नौसेना ने दिखाया अपने युद्ध कौशल का जलवा
Advertisement