जो इंडिया / मुंबई: मध्य रेलवे (Central Railway) ने एक ऐतिहासिक पहल करते हुए मनमाड-मुंबई सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस (Manmad – Mumbai CSMT Panchvati Express) में एटीएम मशीन की सुविधा शुरू कर दी है। यह भारतीय रेलवे की पहली ट्रेन बन गई है जिसमें चलती ट्रेन में यात्रियों को कैश निकालने की सुविधा मिलेगी।
ट्रायल के तौर पर शुरू की गई यह सेवा फिलहाल ट्रेन के एसी चेयर कार कोच में उपलब्ध है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा लगाया गया यह एटीएम विशेष रूप से कोच के पिछले हिस्से में स्थापित किया गया है, जहाँ आमतौर पर पैंट्री स्पेस होता है।
ट्रेन के तेज़ चलने पर नेटवर्क और कनेक्टिविटी को लेकर परीक्षण किया जा रहा है। यदि सर्वर सुचारू रूप से काम करता रहा, तो यह सुविधा अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों में भी शुरू की जा सकती है।
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया, “फिलहाल यह एक परीक्षण है। यदि तकनीकी रूप से सब कुछ सही रहा, तो यह रेलवे सेवाओं में एक बड़ा बदलाव साबित होगा।”