Joindia
मुंबईसिटी

Mumbai AC local train: नई राहत, पुरानी शिकायतें: मुंबई में 14 नई एसी लोकल शुरू, किराया कम करने की मांग तेज

Mumbai India December 17 2020 First Air Condi 1744311892445

जो इंडिया / मुंबई :

Advertisement
मध्य रेलवे (central railway) ने बुधवार से मेन लाइन पर 14 नई वातानुकूलित (एसी) लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, जिससे इस रूट पर अब कुल 80 एसी लोकल ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध हो गई है। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए यात्री इस पहल का स्वागत कर रहे हैं, लेकिन साथ ही किराए में कटौती की मांग भी जोर पकड़ रही है।

यात्रियों और संगठनों का कहना है कि एसी लोकल की बढ़ती संख्या सराहनीय है, लेकिन अधिक किराया आम यात्री की जेब पर बोझ डाल रहा है। उपनगरीय रेलवे यात्री महासंघ की अध्यक्ष लता अरगड़े ने प्रशासन से अपील की है कि किराए को कम किया जाए ताकि अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा घोषित 238 एसी लोकल की योजना को लेकर भी अब सवाल उठ रहे हैं कि इन ट्रेनों का संचालन आखिर कब से शुरू होगा।

नई ट्रेनों के दरवाजे बंद रहते हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा में भी सुधार देखा गया है। भीड़ कम करने और यात्रा को अधिक आरामदायक बनाने के उद्देश्य से की गई यह पहल, किराया घटाने के कदम के बिना अधूरी लग रही है—ऐसा आम यात्री मान रहा है।

Advertisement

Related posts

सवारी नकारने पर ऑटो और टैक्सी चालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Deepak dubey

महाराष्ट्र बजट 2022-23: स्वास्थ्य विभाग को 2,813 करोड़ रुपये कम, जबकि पुलिस विभाग 5,611 करोड़ अधिक मिला बजट

cradmin

दीपावली पर 40 जगहों पर लगी आग, तीन दिनों में हुईं 85 घटनाएं

Deepak dubey

Leave a Comment