जो इंडिया / मुंबई :
Advertisement
यात्रियों और संगठनों का कहना है कि एसी लोकल की बढ़ती संख्या सराहनीय है, लेकिन अधिक किराया आम यात्री की जेब पर बोझ डाल रहा है। उपनगरीय रेलवे यात्री महासंघ की अध्यक्ष लता अरगड़े ने प्रशासन से अपील की है कि किराए को कम किया जाए ताकि अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा घोषित 238 एसी लोकल की योजना को लेकर भी अब सवाल उठ रहे हैं कि इन ट्रेनों का संचालन आखिर कब से शुरू होगा।
नई ट्रेनों के दरवाजे बंद रहते हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा में भी सुधार देखा गया है। भीड़ कम करने और यात्रा को अधिक आरामदायक बनाने के उद्देश्य से की गई यह पहल, किराया घटाने के कदम के बिना अधूरी लग रही है—ऐसा आम यात्री मान रहा है।
Advertisement