Joindia
कल्याणक्राइमठाणेमुंबई

Maharashtra ranks second in crime cases: अपराध के मामले में महाराष्ट्र दूसरे नम्बर पर, राज्य में महिला सुरक्षित नहीं, अकेले महाराष्ट्र में 45 हजार मामले दर्ज, विधान परिषद में विपक्ष नेता ने सरकार को घेरा

105739582

मुंबई। देश में एक साल कुल 35 लाख 61 हजार 379 अपराध दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 3 लाख 74 हजार 38 अपराध अकेले महाराष्ट्र में दर्ज हुए हैं। यह दर 10.2% है और महाराष्ट्र देश में अपराध के मामले में दूसरे नंबर पर है। सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में असफल हो रही है। अकेले महाराष्ट्र में महिलाओं के खिलाफ 45 हजार अपराध दर्ज किये गये हैं। यह जानकारी विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने दी। राज्य सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दानवे ने कहा कि यह सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में पूरी तरह से विफल हो रही है. राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह सरकार राज्य के विकास के बजाय स्वार्थ और भ्रष्टाचार के लिए काम करती दिख रही है। उन्हीने सवाल उठाया कि क्या गृह विभाग विशिष्ट अधिकारियों, ठेकेदारों के लिए काम करती है? इस विभाग के अधिकारी जनता का पैसा बर्बाद और राज्य को पतन की ओर ले जाने का काम कर रहे हैं। दानवे ने जमकर इन शब्दों में सरकार की आलोचना की।

उन्होंने नगरसेवक अभिषेक घोसालकर की हत्या के मामले में चल रही जांच, ग्रामीण इलाकों में अवैध लिंग परीक्षण और गर्भपात के मामले, शिरूर रंजनगांव में 350 ट्रांसफॉर्मर की चोरी, पुलिस विभाग में ई-चालान में गड़बड़ी, राज्य की शराब नीति, करोड़ों रुपये के टेंडर घोटाले, विभिन्न औद्योगिक संपदाओं में गड़बड़ी को लेकर विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने सरकार के गृह विभाग पर हमला बोला।

Advertisement

Related posts

Politics: नफरत का जहर महाराष्ट्र में कौन फैला रहा है?

dinu

बॉम्बे हाईकोर्ट से मलिक को बड़ा झटका: अदालत ने ED की गिरफ्तारी को अवैध बताने वाली याचिका की खारिज, फडणवीस बोले-अब ले लेना चाहिए इस्तीफा

cradmin

VIP NUMBER: अब घर बैठे मिलेंगे गाड़ियों के वीआईपी नंबर

Deepak dubey

Leave a Comment