Joindia report on Maharashtra madrasa funding scandal : जोइंडिया / मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब नंदुरबार जिले के अक्कलकुवा स्थित एक मदरसे (Maharashtra madrasa funding scandal) को विदेशों से अब तक 728.61 करोड़ रुपये की फंडिंग मिलने का खुलासा हुआ। गृह राज्यमंत्री पंकज भोयर ने यह चौंकाने वाली जानकारी सदन में दी।
भाजपा विधायक देवेंद्र कोठे (BJP MLA Devendra Kothe) ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि इस मदरसे से जुड़े यमनी नागरिकों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए अवैध रूप से भारत में रहकर न सिर्फ आदिवासियों की जमीन कब्जाई बल्कि छात्रवृत्ति घोटाले जैसे गंभीर आर्थिक अपराध किए।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले को गंभीर मानते हुए जांच एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) को सौंपने के निर्देश दिए। इसके अलावा धर्मादाय आयुक्त और चिकित्सा शिक्षा विभाग के जरिए भी संस्था की जांच होगी।
विधायक अनुप अग्रवाल ने मांग रखी कि राज्य के सभी मदरसों में मराठी भाषा पढ़ाना अनिवार्य किया जाए। वहीं विधायक गोपीचंद पडलकर और हरीश पिंपले ने अवैध दस्तावेज जारी करने वाले अधिकारियों को निलंबित करने और मदरसे द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द करने की भी मांग की।
गृह राज्यमंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और विदेशी नागरिकों की मौजूदगी की भी जांच की जाएगी।
यहां रोचक खबरे भी पढ़ें:-
1) Operation Sindoor : दो चुटकी सिंदूर पर राजनीति: पाकिस्तान पर ढीले हाथ, शहीदों के नाम पर सियासी सौदा?
3) Gaiole : ‘जेल’ शब्द कहां से आया, क्या आप जानते हैं?