Joindia
मुंबईसिटीहेल्थ शिक्षा

Maharashtra madrasa funding scandal: नंदुरबार के मदरसे में 728 करोड़ की विदेशी फंडिंग पर हड़कंप, विधानसभा में उठा सवाल – जांच ईडी को सौंपने के निर्देश

Dial I for

Joindia report on Maharashtra madrasa funding scandal : जोइंडिया / मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब नंदुरबार जिले के अक्कलकुवा स्थित एक मदरसे (Maharashtra madrasa funding scandal) को विदेशों से अब तक 728.61 करोड़ रुपये की फंडिंग मिलने का खुलासा हुआ। गृह राज्यमंत्री पंकज भोयर ने यह चौंकाने वाली जानकारी सदन में दी।

Advertisement

भाजपा विधायक देवेंद्र कोठे  (BJP MLA Devendra Kothe) ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि इस मदरसे से जुड़े यमनी नागरिकों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए अवैध रूप से भारत में रहकर न सिर्फ आदिवासियों की जमीन कब्जाई बल्कि छात्रवृत्ति घोटाले जैसे गंभीर आर्थिक अपराध किए।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले को गंभीर मानते हुए जांच एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) को सौंपने के निर्देश दिए। इसके अलावा धर्मादाय आयुक्त और चिकित्सा शिक्षा विभाग के जरिए भी संस्था की जांच होगी।

विधायक अनुप अग्रवाल ने मांग रखी कि राज्य के सभी मदरसों में मराठी भाषा पढ़ाना अनिवार्य किया जाए। वहीं विधायक गोपीचंद पडलकर और हरीश पिंपले ने अवैध दस्तावेज जारी करने वाले अधिकारियों को निलंबित करने और मदरसे द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द करने की भी मांग की।

गृह राज्यमंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और विदेशी नागरिकों की मौजूदगी की भी जांच की जाएगी।

यहां रोचक खबरे भी पढ़ें:-

1)  Operation Sindoor : दो चुटकी सिंदूर पर राजनीति: पाकिस्तान पर ढीले हाथ, शहीदों के नाम पर सियासी सौदा?

2) Maharashtra Assembly fight: महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में शर्मनाक घटना: राजनीतिक टकराव ने लिया हिंसक रूप, विधायक आपस में भिड़े

3) Gaiole : ‘जेल’ शब्द कहां से आया, क्या आप जानते हैं?

 

Advertisement

Related posts

ट्रेन आते ही फुटओवर ब्रिज से ट्रैक पर कूद गया और..; दिलदहला देने वालाई वीडियो वायरल

Deepak dubey

मलिक की गिरफ्तारी पर फडणवीस: पूर्व CM ने कहा-नवाब मलिक का पैसे सीधे दाऊद इब्राहिम तक पहुंचा, तीन धमाकों में हुआ इन पैसों का इस्तेमाल

cradmin

Slums will have to pay tax in the Municipal Corporation’s budget: बजट में दिखा मनपा की आर्थिक तंगी का असर झोपड़पट्टी में कमर्शियल टैक्स

Deepak dubey

Leave a Comment