Joindia
मुंबईराजनीति

Maharashtra Assembly fight: महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में शर्मनाक घटना: राजनीतिक टकराव ने लिया हिंसक रूप, विधायक आपस में भिड़े

gopichand padalkars supporter beaten Jitendra Awhad supporter

जो इंडिया / मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में बुधवार को एक और शर्मनाक अध्याय (Maharashtra Assembly fight) जुड़ गया, जब विधानसभा परिसर में विपक्ष और सत्तापक्ष के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक अचानक हाथापाई और मारपीट (fight between supporters of mla jitendra awah and gopichand padalkar) में बदल गई। पिछले कई दिनों से सदन के भीतर चल रही तीखी बहसें और खाल के स्तर पर उतरे बयान आखिरकार हिंसक झड़प में तब्दील हो गए।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब सत्तापक्ष के एक वरिष्ठ विधायक ने विपक्षी नेता पर निजी टिप्पणी कर दी। पहले तो दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं होती रही, लेकिन जैसे ही विधायक बाहर निकले, उनके समर्थक भी आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते विधान भवन परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

झड़प में दोनों पक्षों के कई कार्यकर्ता और दो विधायक मामूली रूप से घायल हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को संभाला।

महाराष्ट्र विधान भवन परिसर में विधायक जितेंद आव्हाड और गोपीचंद पडालकर के समर्थकों के बीच जूतम पैजार, जमकर मारामारी। देखिए वीडियो….

https://x.com/Marathi_Rash/status/1945826228822532459?t=50p7Ro-gmHAkHHSckGUGAQ&s=08

विपक्षी दलों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार के अहंकार और असंवेदनशील रवैये के चलते ही सदन का माहौल इस हद तक बिगड़ा। वहीं सत्तापक्ष ने आरोप लगाया कि विपक्ष मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए जानबूझकर उकसावे की राजनीति कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने घटना पर खेद व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में असहमति होना स्वाभाविक है, लेकिन हिंसा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि विधानसभा जैसी गरिमामय संस्था में इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र की मर्यादा को आघात पहुँचाती हैं। अब देखना यह होगा कि दोषियों पर क्या कार्रवाई की जाती है और भविष्य में ऐसे हालात से बचने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।

Pls read this stories:- joindia reports

1) Navi Mumbai Airport first flight : नवी मुंबई एयरपोर्ट से सितंबर में पहली उड़ान, दुनिया की सबसे तेज बैगेज क्लेम प्रणाली तैयार

2) Gaiole : ‘जेल’ शब्द कहां से आया, क्या आप जानते हैं?

3) Uddhav Thackeray against Adani : “अदानी के लिए नहीं, मिल मजदूरों के लिए धारावी में चाहिए घर!” उद्धव ठाकरे का एलान, कहा- सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे

Advertisement

Related posts

इंफीबीम एवेन्यूज सॉफ्टवेयर स्टार्टअप उद्यम Vishko22 में निवेश करेगी निवेश

Deepak dubey

Scams on road repair work: मुंबई के सड़क घोटालों की हो गहन जांच, आप पार्टी की मांग

Deepak dubey

Drug game going on in Mumbai: मुंबई में चल रहा ड्रग्स का खेल, पुलिस ने बरामद किया 10 करोड़ रुपए का केटामाइन ड्रग

Deepak dubey

Leave a Comment