Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

Gas leakage fire: खार में गैस रिसाव से लगी आग, दो बच्चों समेत छह लोग झुलसे

मुंबई। खार वेस्ट(Khar West)के खारदंडा कोलीवाड़ा इलाके में सुबह करीब 9 बजे गैस लीकेज की वजह से आग लग गई। (Gas leakage fire) इस आग में छह लोग झुलस गए हैं। 40 से 50 प्रतिशत तक झुलसे छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा खार के गोविंद पाटिल मार्ग पर हरिश्चंद्र बेकरी के पास एक घर में हुआ। माना जा रहा है कि आग हवा के रिसाव के कारण लगी है। आग पर काबू पा लिया गया है और इस आग में छह लोग झुलस गए हैं और उन्हें बांद्रा भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं.घायलों के नाम सखुबाई जायसवाल (65), प्रियंका जायसवाल (26), निकिता मंडलिक (26), सुनील जायसवाल (29), यश चव्हाण (7) और प्रथम जायसवाल (6) हैं. ये सभी लोग 40 से 50 फीसदी तक जल चुके हैं और इन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है।

Related posts

Aditya Thakre: मुंबई में रॉन्ग साइड ड्राइविंग बढ़ी.. ऑफलाइन दंड शुरू करो!, आदित्य ठाकरे की विधानसभा में मांग

Deepak dubey

Heat weather: जानिए लू और हीटवेव में फर्क, मई में चढ़ेगा पारा, पिछले कई वर्षों का टूटेगा रिकार्ड

dinu

CRIME: पिता ने बेटे की गला रेतकर की हत्या

Deepak dubey

Leave a Comment