Joindia
कल्याणमुंबईसिटी

Kundmala bridge collapse Pune: सरकारी लापरवाही से उजड़ गई चार जिंदगियां: पुणे के कुंडमला पुल हादसे में सरकार ने मानी गलती, कार्रवाई की तैयारी में जुटा प्रशासन

202506163429112

जो इंडिया / मुंबई: पुणे जिले में इंद्रायणी नदी (Indrayani River in Pune district

Advertisement
) पर स्थित कुंडमला पुल  (Kundamalla Bridge) हादसे को लेकर राज्य सरकार ने आखिरकार सदन में यह स्वीकार किया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें चार पर्यटकों की जान चली गई। विधान परिषद में विपक्ष के तीखे सवालों के बीच सार्वजनिक निर्माण मंत्री शिवेंद्रराजे भोसले ने माना कि पुल की जर्जर हालत की जानकारी होते हुए भी इसके पुनर्निर्माण में अनावश्यक देरी की गई, जो अंततः हादसे का कारण बनी।

उल्लेखनीय है कि यह हादसा 15 जून को हुआ था जब भारी बारिश के चलते पुल का लोहे का हिस्सा अचानक टूट गया और कई पर्यटक उसमें गिर पड़े। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। कुछ लोगों के बह जाने की भी आशंका जताई गई थी। ग्राम पंचायत ने पहले ही इस पुल को ‘खतरनाक’ घोषित किया था और वहां चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया था।

मंत्री भोसले ने जानकारी दी कि पुल को गिराकर नया पुल बनाने के लिए आठ करोड़ रुपए पहले ही मंजूर किए जा चुके थे, लेकिन स्थानीय मांगों और योजनाओं में फेरबदल की वजह से निर्माण कार्य में देरी हुई। गांव वालों की ओर से दोनों ओर फुटपाथ की मांग की गई थी, जिससे प्रक्रिया लंबी हो गई।

अब राज्य सरकार ने सचिव स्तर की त्रिसदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है, जिसे 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

इस मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार की जमकर घेराबंदी की। शिवसेना विधायक सुनील शिंदे, सचिन अहिर, प्रवीण दरेकर और भाई जगताप ने दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं, विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने स्पष्ट रूप से कहा कि पहले संबंधित अधिकारियों पर गैर इरादतन हत्या (आईपीसी धारा 304) के तहत मामला दर्ज किया जाए और बाद में जांच हो।

अनिल परब ने कहा कि जैसे किसी हत्या के मामले में सबसे पहले केस दर्ज किया जाता है, वैसे ही इस मामले में भी बिना समय गंवाए FIR होनी चाहिए।

Advertisement

Related posts

Radheshyam Mopalwar: तीन पत्नी और अथाह संपत्ति, कौन है ये महाराष्ट्र का भ्रष्ट अधिकारी, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का माना जाता है करीबी, मोदी भी लगा चुके हैं आरोप

dinu

मुंबई में शाम 5 बजे छाया अंधेरा, पुणे में भी दमदार बरसात, महाराष्ट्र में ऐसा है मौसम का हाल

Deepak dubey

उद्धव सरकार की नींव में दरार!: अपने मंत्रियों की उपेक्षा से नाराज हुए 25 कांग्रेसी विधायक, नाना पटोले ने CM को लिखा पत्र

cradmin

Leave a Comment