Joindia
मुंबईसिटी

First rakshabandhan: अनाया बांगर ने भाई अथर्व को बांधी राखी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई भावुक तस्वीरें

123196476

जो इंडिया / मुंबई: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और अटूट रिश्ते का प्रतीक है। हर साल सावन महीने की पूर्णिमा को मनाए जाने वाला यह पर्व इस बार पूरे देश में 9 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देशभर में भाई-बहन एक-दूसरे के प्रति अपने स्नेह का इज़हार कर रहे हैं।

इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर ने अपने छोटे भाई अथर्व बांगर के साथ अपना पहला रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया। यह क्षण उनके लिए बेहद खास था, क्योंकि पहली बार उन्होंने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी और इस पल को सोशल मीडिया पर साझा किया।

अनाया ने तस्वीरों के साथ एक भावुक कैप्शन भी लिखा – “यह सिर्फ़ राखी नहीं है, बल्कि कई सालों के प्यार, हंसी और भाई-बहन की अंतहीन बातचीत का बंधन है।” इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रियता हासिल की और नेटिज़न्स ने जमकर तारीफ की।

गौरतलब है कि अनाया बांगर, जिन्हें पहले आर्यन बांगर के नाम से जाना जाता था, ने लिंग परिवर्तन के बाद अपने जीवन की नई शुरुआत की है। उन्होंने हाल ही में स्तन वृद्धि और ट्रेकियल शेव सर्जरी के बाद सामान्य जीवन में वापसी की है। अपने साहसिक और प्रेरणादायक सफर के जरिए वह लाखों लोगों के लिए मिसाल बन चुकी हैं।

रक्षाबंधन के इस पावन मौके पर अनाया और अथर्व के बीच का यह भावुक मिलन न केवल परिवार के लिए, बल्कि सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों के लिए भी यादगार बन गया।

Advertisement

Related posts

SEBI: भारत के विकास को टिकाऊ अर्थव्यवस्था की जरूरत है- सेबी सदस्य अश्वनी भाटिया

dinu

Meat Ban Maharashtra: 15 अगस्त को मीट बैन पर महाराष्ट्र में सियासी टकराव: 1988 के आदेश बनाम ‘खाने की आज़ादी’ की बहस

Deepak dubey

गोवा में शिवसेना साफ: संजय राउत ने कहा-लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई, कांग्रेस साथ लड़ती तो गोवा में परिणाम कुछ और होते

cradmin

Leave a Comment