Joindia
मुंबईसिटी

Mumbai local train safety rules: लोकल ट्रेनों के दरवाजे पर बैगधारी यात्रियों की एंट्री बैन, हादसों के बाद रेलवे और RPF सख्त

IMG 20250618 WA0035

जो इंडिया / मुंबई: मुंबई लोकल ट्रेनों (mumbai local trains) में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। अब बैग लेकर यात्रा कर रहे यात्रियों को लोकल ट्रेनों के दरवाजे पर खड़े रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हाल ही में मुंब्रा में चार यात्रियों की गिरकर मौत के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे पुलिस (GRP) एक्शन मोड में आ गई हैं।

Advertisement

भीड़भाड़ वाले ‘पीक ऑवर्स’ के दौरान चर्चगेट जैसे प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। आरपीएफ के 16 जवान चर्चगेट के चारों प्लेटफॉर्मों पर भीड़ नियंत्रित कर रहे हैं। यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे अंदर तक जाएं या अगली ट्रेन लें।

82a02342 f3e5 11ec 91b5 54ec88d6cb87 1656092843014
RPF action on train door crowd

मुंब्रा हादसे की जांच में सामने आया कि यात्रियों के बैग आपस में उलझने के कारण गिरने की घटनाएं हुईं। इसी को देखते हुए अब यात्रियों को दरवाजे पर खड़े होने से रोका जा रहा है। जब तक लोकल ट्रेनों में ऑटोमैटिक दरवाजे नहीं लगाए जाते, तब तक यह नियम सख्ती से लागू रहेगा।

रेलवे द्वारा सुरक्षा के लिए जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है और हर संभव एहतियात बरती जा रही है।

Advertisement

Related posts

valentine’s day CRIME: वेलेंटाइन’डे पर प्रेमिका की हत्या , शव को छुपाया बेड के अंदर

Deepak dubey

जेएनपीए ने महाराष्ट्र सरकार को ८१४ हेक्टेयर मैंग्रोव क्षेत्र सौंपा; यह पर्यावरण संरक्षण के प्रति जेएनपीए की प्रतिबद्धता को दर्शाता है

Deepak dubey

‘ठाणे-बेलापुर’  रोड पर  तुर्भे स्टोर के पास  ब्रिज का काम रुका, ट्राफिक से वाहन चालक परेशान ,नागरिकों सड़क पार करने मे खतरा 

Deepak dubey

Leave a Comment