Joindia
मुंबईसिटी

Barfiwala flyover barricades removed: बर्फीवाला फ्लाईओवर पर बैरिकेड्स हटे, ट्रैफिक जाम से मिली राहत — मनपा की देरी पर उठे सवाल

5662f132e666839121c8ab4155a0196e171880826902089 original

जो इंडिया / मुंबई: मुंबई के बर्फीवाला फ्लाईओवर (Mumbai’s Barfiwala Flyover) पर यातायात को बाधित कर रहे बैरिकेड्स आखिरकार हटा लिए गए हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने यह कार्रवाई ट्रैफिक जाम की शिकायतों के बाद की, जिससे अब पश्चिम दिशा से आने वाले वाहनों को सुगम रास्ता मिल गया है।

Advertisement

फ्लाईओवर पर बैरिकेड्स की मौजूदगी के चलते सड़क संकरी हो गई थी, जिससे जेवीपीडी क्षेत्र में रोज़ाना जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। ये बैरिकेड्स जेवीपीडी फ्लाईओवर निर्माण कार्य के लिए लगाए गए थे, लेकिन समय रहते इन्हें हटाया नहीं गया, जिससे स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मनपा द्वारा अब जब बैरिकेड्स हटा दिए गए हैं, तब ट्रैफिक में काफी सुधार देखा गया है। हालांकि, सवाल यह उठता है कि क्या यह समस्या पहले से नहीं देखी जा सकती थी? क्या ट्रैफिक प्लानिंग और फ्लाईओवर कार्य के बीच बेहतर समन्वय नहीं होना चाहिए था?

मनपा अधिकारियों के अनुसार, जेवीपीडी फ्लाईओवर का काम अभी भी जारी है और कुछ बैरिकेड्स अस्थायी रूप से फिर से लगाए जा सकते हैं, लेकिन यातायात प्रवाह को प्राथमिकता देते हुए मौजूदा बैरिकेड्स को हटाया गया है।

Advertisement

Related posts

Saif Ali case: सैफ अली खान पर हुए हमले पर मुंबई पुलिस का बयान

Deepak dubey

इंस्टा’ पर दोस्ती कर बैंक अधिकारी को क्रिप्टो में निवेश का झांसा देकर लाखो की ठगी

Deepak dubey

ISIS: आईएसआईएस का दामन थाम रहे सिमी सदस्य, मुलुंड ब्लास्ट का आरोपी कैम बशीर भी आईएसआईएस ट्रेनिग में हुआ था शामिल

Deepak dubey

Leave a Comment