जो इंडिया / मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा

(bollywood actress adah sharma) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि दमदार अभिनय और सशक्त कहानी मिलकर इतिहास रच सकते हैं। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को रिलीज़ हुए दो साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी यह भारत में किसी महिला-प्रधान फिल्म की सबसे बड़ी व्यावसायिक सफलता बनी हुई है।
ऐसे फिल्म उद्योग में जहां अक्सर सुपरस्टार पुरुष कलाकारों का दबदबा रहता है, अदा शर्मा ने अपनी अदाकारी से न सिर्फ स्क्रीन पर जगह बनाई, बल्कि दर्शकों के दिलों में स्थायी छाप छोड़ी। ‘द केरल स्टोरी’ में उनका किरदार केवल एक अभिनय नहीं था—वह एक परिवर्तनकारी अनुभव था। उनकी भावनाओं की सच्चाई, मूक पीड़ा और अंततः सच्चाई की गर्जना ने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया।
अदा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “मैं इस प्यार और समर्थन के लिए दिल से आभारी हूं। यह फिल्म कई लोगों के जीवन को छू गई है, खासकर युवाओं और महिलाओं को। मुझे गर्व है कि मैं उनके लिए प्रेरणा बन सकी।”
लेकिन अदा शर्मा का यह सफर सिर्फ इस एक फिल्म तक सीमित नहीं है। 2008 में फिल्म 1920 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अदा ने लगातार चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं चुनी हैं—चाहे वो हॉरर हो, एक्शन, सामाजिक संदेश से जुड़ी कहानियां या ड्रामा। उनकी फिल्मों में हमेशा कुछ नया, कुछ अलग देखने को मिलता है।
आज, ‘द केरल स्टोरी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक दस्तावेज बन चुकी है, और इसके केंद्र में हैं अदा शर्मा—जो भारतीय सिनेमा में महिलाओं के नेतृत्व को एक नई परिभाषा दे रही हैं।
अदा अब जल्द ही एक अंतरराष्ट्रीय सुपरहीरो फिल्म, चांदनी बार की अगली कड़ी, रीता सान्याल सीजन 2, एक एक्शन फिल्म और एक गोपनीय बायोपिक में नज़र आने वाली हैं।