Joindia
Uncategorizedक्राइमसिटी

Ponzi schem : दोगुना की लालच में 10 गुना गंवाई

images 37

लालच बुरी बला है जितना मिलेगा नहीं उससे की ज्यादा डूब जाएगा। यह कहावत को जानते हुए भी लोग ज्यादा पैसे की लालच में आकर कई गुना अपना नुकसान कर बैठते हैं। इसी तरह के एक मामले में गोरेगांव बेस एक निजी कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ नेरुल पुलिस ने ठगी की शिकायत दर्ज की है। कंपनी के लोगो ने निवेशकों को दोगुना रिटर्न देने के नाम पर सैकड़ो लोगो के साथ 346 करोड़ की ठगी की है। ये शिकायत करता कंपनी की ओर से दुगना रकम बनाने की लालच पर कई गुना रकम निवेश कर दी। शिकायत के बाद नवी मुंबई पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा ने जांच शुरू की है ।

Advertisement

नेरुल पुलिस ने जय श्रीराम रीयल एस्टेट व इंफ्रा कंपनी के जय श्रीराम गृप,शुभारंभ रीयल ऑर्नामेंट, सहित प्रमोटरों के खिलाफ शिकायत दर्ज किया गया है । शिकायतकर्ता के अनुसार मार्च 2018 में एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से उसे एक निजी कंपनी के बारे में पता चला, जिसने निवेश पर दोहरा रिटर्न प्रदान करने की बात कही । पीड़ित ने शुरुआत में कंपनी की आवर्ती जमा योजना में निवेश किया था।पीड़िता के अनुसार कंपनी के अधिकारियों ने भी पीड़िता को प्रस्ताव दिया कि क्या वह भी उनकी कंपनी की एजेंट बन सकती है और उसे बताया कि उसे अपने रेफरल के माध्यम से निवेशकों द्वारा किए गए निवेश पर 10 प्रतिशत कमीशन मिलेगा। पुलिस ने बताया कि इसके बाद पीड़िता कंपनी में एजेंट के तौर पर काम करने के लिए तैयार हो गई। पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मार्च 2019 से कंपनी ने निवेशकों को रिटर्न देना बंद कर दिया था। कंपनी ने तब अपने निवेशकों को आश्वासन दिया था कि उनके रिटर्न का भुगतान जल्द ही किया जाएगा। बाद  में निवेशकों को पता चला कि कंपनी ने अपने सभी परिचालन बंद कर दिए हैं और प्रमोटरों से संपर्क नहीं हो पाया है। तब निवेशकों ने पुलिस से संपर्क किया और मामले में एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई।

Advertisement

Related posts

Saif Ali case: सैफ अली खान पर हुए हमले पर मुंबई पुलिस का बयान

Deepak dubey

अक्सा बीच पर फर्जी छापेमारी

Deepak dubey

Ghanasoli railway station drug racket: मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई; 72 लाख के मादक पदार्थ जब्त

Deepak dubey

Leave a Comment