Joindia
क्राइमकल्याणठाणेनवीमुंबईफिल्मी दुनियामुंबईरोचकसिटी

हीरे चुराने वाले कर्मचारी के तलाश में जुटी पुलिस

Diamond 1505769307

मुंबई। हीरा चोरी करने वाले कर्मचारी के खिलाफ मालिक द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है ।इसके बाद से ही पुलिस उसके तलाश में जुट गई है।

Advertisement

हीरा व्यापारी मिलन दवे ने अपने ही कर्मचारी अरविंद कुमटेकर के खिलाफ 12 लाख रुपये के 19 हीरे की हेराफेरी करने का मामला दर्ज कराया है।हालांकि यह घटना पिछले साल हुई थी,व्यापारी हीरे की वापसी का इंतजार कर रहा था लेकिन जब उसे लगा की हीरे चोरी हुए है तो उसने दहिसर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज करा दी।पुलिस के अनुसार अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच चल रही है।शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया की आरोपी अरविंद कुमटेकर ने व्यापारी के साथ नौ महीने तक काम किया,हीरा तराशने की उसकी जानकारी से प्रभावित होकर,व्यापारी ने बोरीवली में एक इकाई किराए पर ली और उससे काम करने को कहा दस से 12 दिहाड़ी मजदूर इस यूनिट में हीरों को तराशने का काम करते थे।सितंबर 2021 में आरोपी ने व्यापारी को बताया कि 15 हजार रुपये का हीरा खो गया है.व्यापारी ने कुछ नहीं कहा क्योंकि हीरे की कीमत ज्यादा नहीं थी।उसी माह में आरोपी ने नियोक्ता को बताया कि कुछ और हीरे गायब हैं.व्यापारी कर्मचारियों के साथ यूनिट में पहुंचा और बहुत ढूंढा लेकिन 12 लाख रुपये के 19 हीरे उसे नहीं मिले.कुमटेकर ने जब तक हीरे की रकम नहीं चुका देता मेरी सोने की चेन और मोटरसाइकिल को व्यापारी के पास गिरवी रखने के लिए कहा लेकिन दवे ने उसे मोटरसाइकिल की चाबियां लौटा दी।लेकिन इसके बाद कुमटेकर ने व्यापारी के खिलाफ झूठा केस दर्ज करने का प्रयास किया हालांकि असफल रहा और फिर व्यापारी ने कुमटेकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 (विश्वासघात) का मामला दर्ज करा दिया।

Advertisement

Related posts

जानिए मुंबई का पहला निजी पुल, इस लिए होगा जमींदोज

vinu

भारत के 500+ शहरों में 10 मिलियन डिलीवरीज़ का पड़ाव पेपरफ्राई ने किया पार, 24 घंटे है फर्नीचर डिलीवरी सेवा

dinu

कैंसर की राजधानी बनते जा रहा हिंदुस्थान, देश में पकड़ मजबूत करते जा रही बीमारी, दो दशकों में और बिगड़ सकती है स्थिति, देश में बढे छह प्रकार के कैंसर

Deepak dubey

Leave a Comment