Joindia
क्राइमनवीमुंबईसिटी

Life-threatening Attack on Woman: पालतू कुत्ते के बहाने महिला को घर में घुसकर पीटा गया, सिर और आंख में गंभीर चोट; ऐरोली की घटना ने महिला सुरक्षा पर फिर खड़े किए सवाल

IMG 20250622 WA0007

जो इंडिया / ऐरोली, नवी मुंबई। नवी मुंबई के ऐरोली इलाके में एक 25 वर्षीय युवती निशा वाघेला पर सिर्फ इसलिए जानलेवा हमला किया गया क्योंकि उसके पालतू कुत्ते से पड़ोसी नाराज़ था। यह चौंकाने वाली घटना शुक्रवार, 20 जून की सुबह 6:30 बजे जुना चिंचपाड़ा क्षेत्र में घटी। घटना की शिकायत रबाले MIDC पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Advertisement
IMG 20250622 WA0009
Pet Dispute Violence
IMG 20250622 WA0008
Domestic Violence Incident,

जानकारी के अनुसार, निशा वाघेला अपनी बड़ी बहन और भांजी के साथ जुना चिंचपाड़ा के आदिवासी पाड़ा इलाके में रहती हैं। शुक्रवार की सुबह वह अपने घर की सफाई कर रही थीं, तभी पड़ोस में रहने वाला मनोज नामक व्यक्ति गुस्से में वहां आया और कहा, “तुम्हारा कुत्ता मेरे घर के सामने गंदगी करता है, इसे संभाल नहीं सकते तो तुम्हें जान से मार दूंगा।”
निशा ने शांत स्वर में कहा कि वह सफाई कर देंगी, लेकिन मनोज गुस्से से आगबबूला हो गया और उनके घर में घुसकर हाथ में पत्थर से उनके सिर और चेहरे पर हमला कर दिया। साथ ही लात-घूंसे भी मारे। विरोध करने पर मनोज ने निशा को घर से बाहर फेंक दिया।

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हुए तो आरोपी मौके से फरार हो गया। उसी समय निशा की बहन अंजु वाघेला बाहर से दवा लेकर लौटीं और देखा कि निशा खून से लथपथ जमीन पर पड़ी है। तुरंत उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

निशा वाघेला को पहले वाशी के मनपा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां बेड न होने की वजह से उन्हें ऐरोली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके सिर और आंख के पास गंभीर चोटें आई हैं।

गौरतलब है कि निशा वाघेला पुणे में एक नर्स के तौर पर कार्यरत हैं और परिवार का पूरा भरण-पोषण उन्हीं पर निर्भर है। एक ओर वह समाज की सेवा करती हैं, और दूसरी ओर उन्हें खुद अपनी सुरक्षा के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

घटना के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं, पशुप्रेमी वर्ग और स्थानीय लोगों ने भी आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है।

Advertisement

Related posts

Ladli Bahna Yojana controversy: “महायुति का वादा अधूरा: बहनों को 2100 नहीं, 1500 पर ही टालमटोल”

Deepak dubey

1000 करोड़ का घोटाला कैसे हुआ: संजय राउत के करीबी प्रवीण ने की हेराफेरी, शिवसेना सांसद की पत्नी वर्षा को भी दिए 83 लाख रुपए

cradmin

इंस्टा’ पर दोस्ती कर बैंक अधिकारी को क्रिप्टो में निवेश का झांसा देकर लाखो की ठगी

Deepak dubey

Leave a Comment