Joindia
फिल्मी दुनियामुंबईसिटी

Khushi Mukherjee troll controversy: ख़ुशी मुखर्जी के कपड़ों पर बवाल: वायरल वीडियो से मचा सोशल मीडिया पर हंगामा, यूज़र्स बोले- “अश्लीलता फैला रही हैं”

khushi mukherjee dress 768x576 1

जो इंडिया / मुंबई: मशहूर अभिनेत्री और मॉडल ख़ुशी मुखर्जी (Famous actress and model Khushi Mukherjee

Advertisement
) एक बार फिर अपने बोल्ड अंदाज़ की वजह से ट्रोल हो रही हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह पीछे से फटी हुई रिप्ड जींस और रिवीलिंग ब्लैक टॉप में नजर आईं। इस लुक को लेकर नेटिज़न्स भड़क उठे हैं और सोशल मीडिया पर नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं।

hq720 3
Khushi Mukherjee troll controversy

क्या है मामला?

वीडियो में ख़ुशी मुखर्जी पैपराज़ी से बात करती दिखाई दे रही हैं, जहां उन्होंने कहा कि उन्होंने खाना ऑर्डर किया है और खाने जा रही हैं। इस दौरान उनके पहनावे को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद खड़ा हो गया है। कई लोगों ने इसे “अश्लील” और “संस्कृति के खिलाफ” बताया।

यूज़र्स के तीखे कमेंट्स:

एक यूज़र ने लिखा, “ये महिला क्या पहन रही है? शर्मनाक है!”

दूसरे ने कहा, “कोई वकील इनके खिलाफ अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज करे”

एक और यूज़र ने गुस्से में लिखा, “ये सब देखकर शर्म आती है कि हम कहां जा रहे हैं”

खुशी मुखर्जी का करियर:

ख़ुशी ने तमिल फिल्म ‘अंजलि थुरई’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। वे ‘बालवीर रिटर्न्स’, एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स, लव स्कूल, और फिल्म ‘यूरिन डाइल्यूशन इज़ फॉरबिडेन’ जैसी परियोजनाओं में नजर आ चुकी हैं।

Advertisement

Related posts

“क्लास 1 से नहीं, हिंदी पढ़ाई जाए क्लास 5 से,” — डिप्टी सीएम अजित पवार ने रखा संतुलित प्रस्ताव

Deepak dubey

‘ठाणे-बेलापुर’  रोड पर  तुर्भे के पास  ब्रिज का काम रुका 

Deepak dubey

प्रदेश के कोने-कोने में जरूरतमंद मरीजों को मेडिकल सहायता पहुंचाने का संकल्प – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

Deepak dubey

Leave a Comment