जो इंडिया / मुंबई : नवी मुंबई में आगामी मनपा चुनावों से पहले शिंदे और नाईक गुटों ( Shinde vs Naik power struggle ) के बीच राजनीतिक रस्साकशी ( Shinde vs Naik power ) तेज हो गई है। इस बार वर्चस्व की यह लड़ाई वाशी की ‘अलबेला’ ( albela) और ‘नैवेद्य’ (novaidhy) नामक दो इमारतों के इर्द-गिर्द घूम रही है, जिन्हें लेकर महापालिका ने नोटिस जारी किया है। यह मामला अब सिर्फ नगर नियोजन तक सीमित न रहकर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में बदल चुका है।
विवाद के केंद्र में शिंदे और नाईक के समर्थक
बताया जा रहा है कि ‘अलबेला’ इमारत शिंदे गुट के जिला अध्यक्ष किशोर पाटकर से जुड़ी है, जबकि ‘नैवेद्य’ इमारत हाल ही में कांग्रेस से शिंदे गुट में शामिल हुए अविनाश लाड से संबंधित है। दूसरी ओर, वन मंत्री गणेश नाईक ने मंत्रालय में हुई बैठक में वाशी क्षेत्र की इमारतों और ऐरोली डिवीजन में मैंग्रोव भूमि पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया था।
Shinde vs Naik power struggle विवादास्पद नोटिस और राजनीति की सुगबुगाहट
मनपा ने दोनों इमारतों को सीसी (Completion Certificate) या निर्माण की अनुमति तो दे दी है, लेकिन एनओसी (No Objection Certificate) के अभाव में नोटिस जारी किया गया है। इससे शिंदे और नाईक गुटों के बीच चल रही खींचतान और गहरी हो गई है। इस मामले को लेकर नगर विकास विभाग से नोटिस स्थगन पर गोपनीयता बरती जा रही है, जिससे राजनीतिक गलियारों में और अटकलें लग रही हैं।
NMMC चुनाव पूर्व रणनीति या प्रशासनिक सुधार?
विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटनाक्रम आगामी नई मुंबई मनपा चुनावों की तैयारी का हिस्सा भी हो सकता है, जहां दोनों गुट अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में लगे हैं। साथ ही, महापालिका की सख्ती को शहरी प्रशासन में पारदर्शिता लाने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा सकता है।
pls read this also –
2) Tamannaah Bhatia item song: आज की रात… फिर तमन्ना का हॉट मजा, रेड -2 में आईटम सांग का लीक हुआ वीडियो