जो इंडिया / मुंबई: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल (MSBSHSE) जल्द ही वर्ष 2025 की SSC (दसवीं) और HSC (बारहवीं) बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने वाला है। इस वर्ष भी बोर्ड ने टार्गेट लर्निंग वेंचर्स प्रा. लि. के साथ साझेदारी की है, जो छात्रों के लिए एक वैकल्पिक, तेज और सुविधाजनक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा।
टार्गेट लर्निंग वेंचर्स की वेबसाइट https://results.targetpublications.org पर छात्र अपने परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। यह साझेदारी छात्रों को आधिकारिक वेबसाइटों पर अत्यधिक ट्रैफिक से बचाते हुए बेहतर अनुभव देने के उद्देश्य से की गई है।
पिछले वर्ष की सफलता के बाद फिर मिली ज़िम्मेदारी
पिछले साल, टार्गेट ने दो लाख से अधिक HSC और तीन लाख से अधिक SSC छात्रों को रिकॉर्ड समय में परिणाम प्रदान किए थे। कंपनी की तकनीकी दक्षता और छात्रों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए, बोर्ड ने इस वर्ष भी उसी मंच का चयन किया है।
इस साल 21 लाख से अधिक परीक्षार्थी
वर्ष 2025 की HSC परीक्षाएँ 11 फरवरी और SSC परीक्षाएँ 21 फरवरी से आयोजित की गई थीं। कुल मिलाकर 21 लाख से अधिक छात्रों ने इन परीक्षाओं में भाग लिया। परिणाम घोषित होने पर छात्र निम्नलिखित वेबसाइटों पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
https://mahresult.nic.in
https://results.targetpublications.org
टार्गेट का लक्ष्य – तकनीक से छात्र सशक्तिकरण
टार्गेट लर्निंग वेंचर्स के संस्थापक एवं सीईओ दिलीप गंगारमानी ने कहा, “हमारा उद्देश्य हमेशा छात्रों को सरल, भरोसेमंद और तकनीक-आधारित समाधान देना रहा है। बोर्ड के साथ हमारी यह साझेदारी एक मजबूत और सशक्त भविष्य की दिशा में कदम है।”

1. https://results.targetpublications.org पर जाएँ।
2. हॉल टिकट नंबर दर्ज करें।
3. परिणाम डाउनलोड कर प्रिंट निकालें।