Joindia
क्राइमनवीमुंबई

बकाया तीस हजार के लिए उतारी मौत के घाट, क्राइम ब्रांच की आरोपी को किया गिरफ्तार

RS4568 184036208 hig

मुंबई। खारघर के भारती विद्यापीठ(Bharati Vidyapeeth of Kharghar) के पास एक अज्ञात व्यक्ति को पत्थरों से कुचलकर हत्या किए जाने का मामला खारघर पुलिस ने दर्ज किया था। इस मामले में नवी मुंबई क्राइम ब्रांच ने जांच करते हुए चेंबूर से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

जानकारी अनुसार विकास रामलाल बोरा की हत्या के आरोप में नवी मुंबई क्राइम ब्रांच ने चेंबूर टक्कर बप्पा कॉलोनी निवासी कमल नथुराम ढोलपुरिया (36 )को गिरफ्तार किया है। एक नंबर को विकास का शव भारतीय विद्यापीठ के पास हिल पर मिला था। घटना की सूचना मिलते ही खारघर पुलिस और क्राइम ब्रांच, यूनिट-03 की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत जांच शुरू की। डीसीपी अमित काले और एसीपी अजयकुमार लाडगे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच यूनिट-03 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हनीफ मुलानी, एपीआई संतोष चव्हाण, एपीआई एकनाथ देसाई, पीएसआई आकाश पाटील, सावंत, सुधीर पाटील, राजकुमार दुधाल, राजेश मोरे ने इस मामले को सुलझाने में जुट गए। तकनीकी जांच और खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर मृतक के साथ एक व्यक्ति को घूमते हुए देखा गया था। जांच के दौरान आरोपी की पहचान कमल नथुराम ढोलपुरिया की पहचान कर ली है । तकनीकी साधनों के जरिए उसे नेहरूनगर चेंबूर से हिरासत में लिया गया।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि विकास बोरा ने उससे छह महीने पहले 30,000 रुपये उधार लिए थे, वापस मांगने पर आनना कानी कर रहा था। जो वापस न मिलने पर गुस्से में आकर उसने पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। इस खुलासे के बाद खारघर पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर 2 नवंबर 2024 को पुलिस कस्टडी में भेजा गया। आरोपी की रिमांड 8 नवंबर 2024 तक मंजूर की गई है। मामले की आगे की जांच खारघर पुलिस द्वारा जारी है।

Advertisement

Related posts

मुहर्म पर होगा महाराष्ट्र सरकार का विस्तार,14 मंत्री कर करेंग शपथग्रहण

Deepak dubey

Panvel Balgruha: पनवेल बालगृह से पांच नाबालिग लड़कियां अचानक लापता, प्रशासन की लापरवाही उजागर; पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर शुरू की तगड़ी जांच

Deepak dubey

RPF POLICE: पनवेल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कॉन्स्टेबल की सतर्कता से टला बड़ा हादशा…

Deepak dubey

Leave a Comment