Joindia
मुंबईराजनीति

मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित अन्य सात मंत्रियों के सरकारी आवासों पर लाखो रूपये पानी का बिल बकाया!

Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री के बंगले पर 18 लाख 48 हजार 357 रुपये पानी बिल का बकाया

मुंबई ।सामान्य मुंबईकर अगर दो-तीन महीने से ज्यादा पानी के बिल का बकाया रखती है तो बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) आपका पानी खंडित कर देती है, परतुं महानगरपालिका मुख्मंत्री व अन्य मंत्रियों के सरकारी आवास पर मेहरबान है क्योंकि मुख्मंत्री व् अन्य मंत्रियों के सरकारी आवासों पर पानी का लाखो रूपये बकाया है.

आरटीआय कार्यकर्ता शकील अहमद शेख ने पानी के बकायादारों की सुचना इकट्टा किया है. जानकारी के अनुसार मुख्मंत्री समेत अन्य मंत्रियों के सरकारी आवासों पर कुल 95 लाख 12 हजार 236 रूपये का बिल बकाया है जिन मंत्रियों के सरकारी आवासों के पानी का बिल बकाया है उसमें राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (वर्षा बंगला, नंदनवन), उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, (सागर, मेघदूत) उपमुख्यमंत्री दअजित पवार (देवगिरी), मंत्री सुधीर मुनगंटीवार (पर्णकुटी), मंत्री राधा कृष्ण विखे पाटील (रॉयलस्टोन), डॉ. विजयकुमार गावित आदिवासी मंत्री (चित्रकुट), गिरीश महाजन, ग्रामविकास व पंचायतराज मंत्री (सेवासदन), गुलाबराव पाटील (जेतवन), दीपक केसकर हामटेक, उदय सामंत (मुक्तागीरी) एवं सह्याद्री अतिथीगृह इत्यादि का नाम शामिल है.आरटीआय कार्यकर्ता शकील अहमद शेख के अनुसार अगर सरकारी विभाग समय पर पानी का बिल नहीं भरता है, तो फिर सामान्य जनता बकाये पानी का बिल कैसे भरेगी? क्या मनपा आयुक्त बकायेदार मंत्रियों के आवासों का पानी खंडित करने की हिम्मत कोगें ऐसा सवाल शकील अहमद शेख ने किया है.

Advertisement

Related posts

भाजपा पर बरसे राउत: शिवसेना सांसद बोले- प्रधानमंत्री को सिर्फ भाजपा का नेता बना डाला, बीजेपी-शिवसेना आज कौरव-पांडव की तरह लड़ रही

cradmin

पति और जेठ ने महिला को बनाए हवस का शिकार आरोपी पति गिरफ्तार,जेठ की है तलाश

Deepak dubey

dumping ground: भंडार्ली डंपिंग हटाने के लिए रमेश पाटिल की भूख हड़ताल की चेतावनी

Deepak dubey

Leave a Comment