Joindia
देश-दुनियाकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईसिटी

ट्रैफिक पुलिस की मनमानी के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी

School buses wont d

मुंबई | शहर में चलने वाले स्कुल बसों के लिए बस स्टॉप निर्धारित नहीं होने से बस चालकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टॉप पर स्कुल बस रोकते ही ट्रैफिक पुलिस फोटो निकाल कर चालान काट देती है | पुलिस द्वारा किए जा रहे जबरन मनमानी से परेशान स्कुल बस चालकों ने पुलिस को निवेदन देकर आंदोलन की चेतावनी देने वाले है।

Advertisement

बतादे कि मुंबई, ठाणे , नवी मुंबई सहित राज्य भर में स्कूलों में बस चल रही है | इसमें सर्वाधिक बसों की संख्या मुंबई और उपनगर में है | जिसका फायदा शहर के लाखो छात्रों को होता है | इन छात्रों को घर से स्कुल ले जाने और लाने की जिम्मेदारी इन बसों पर है | इसके बावजूद इन बसों के लिए शहर में कोई बस स्टॉफ नहीं है | ऐसे में अधिकतर स्कूल बस छात्रों को लाने या ले जाते समय बस स्टॉप का इस्तेमाल करते है कई बार सड़क किनारे खड़े उनके अभिभावक के पास छोड़ते है | ऐसे में ट्रैफिक पुलिस इन बसों का फोटो निकाल कर चालान काटने की कोशिश करती है | कई बार तो सप्ताह में दो से तीन बार एक ही जगह चालान काट दिया जाता है लेकिन इसकी जानकारी बस ड्राइवर को भी नहीं होती है | जब बस मालिक को मैसेज आता है तब उन्हें इस सन्दर्भ में जानकारी मिलती है | जिसके कारण बस मालिकों को काफी नुकसान सहन करना पड़ता है | इसके लिए कई बार बस यूनियन के तरफ से स्कुल बसों के लिए स्टॉप निश्चित करने की मांग की गई है | लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है | इसके लिए अब बस चालकों ने सभी पुलिस विभाग को निवेदन देकर ठोस निर्णय लेने की मांग करने वाले है | इसके बावजूद कोई निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है |

Advertisement

Related posts

चीन ने चुराया लाखों भारतीयों का डाटा

Deepak dubey

नितेश राणे का गंभीर आरोप: बीजेपी विधायक ने कहा-हॉस्पिटल में केमिकल देकर उद्धव सरकार ने किया उन्हें मारने का प्रयास

cradmin

India boycott Turkey Azerbaijan now earthquake in turkey : तुर्की-अजरबैजान पर भारतीयों की बॉयकॉट स्ट्राइक, अब तुर्की में भुकंप

Deepak dubey

Leave a Comment