Joindia
इवेंटकल्याणठाणेदिल्लीदेश-दुनियानवीमुंबईफिल्मी दुनियामुंबईरोचकसिटी

आखिरकार शादी के बाद संग्राम सिंह और पायल रोहतगी पहुंचे अपने मुम्बई घर !

IMG 20220804 WA0014

गृहप्रवेश की तस्वीरें हुई सोशल मीडिया पर वायरल !

Advertisement

मुंबई ।शादी और रिसेप्शन की धूमधाम और चहल-पहल के बाद आखिरकार कॉमन वेल्थ विजेता रेसलर संग्राम सिंह अपनी पत्नी पायल रोहतगी के साथ मुम्बई में वर्सोआ स्थित अपने घर पर्ल-हाइट पहुचे जहाँ पर बहुत सादगी और सांस्कृतिक ढंग से पायल का गृहप्रवेश हुआ ।

संग्राम सिंह कहते हैं,’ एक पति-पत्नी के तौर पर हमारा गृहप्रवेश हुआ और हमने सत्यनारायण की पूजा भी घर पर रखी थी। हमने अपने स्टाफ में मिठाईया भी बाटी। वो कहते हैं कि,’शादी एक बहुत ही खूबसूरत अहसास हैं जहां पर आप एक दूसरे के लिए और ज्यादा जिम्मेदार हो जाते हो। जहाँ रोजमर्रा की उलझन से दूर होकर हमें एक दिशा मिल जाती हैं। शादी के बाद पायल काफी शांत हो गयी हैं। पहले की तरह वो छोटी-छोटी बातों पर बहस नही करती। यू कहें कि शादी के बाद अब वो ज्यादा स्थिर-शांत और परिपक्व हो गयी हैं’।

9 जुलाई को आगरा में बड़े ही धूमधाम से संग्राम सिंह और पायल रोहतगी की मेहंदी, हल्दी ,संगीत और शादी सम्प्पन हुई और फिर दिल्ली और अहमदाबाद में इन्होंने ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा था। और अब बहुत ही जल्द ये जोड़ा मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करनेवाले हैं।जोड़ा मुम्बई में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करनेवाले हैं।

Advertisement

Related posts

Government committee on train safety: मुंबई लोकल हादसों पर गंभीर हुई सरकार: सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव पर विचार, 12 सदस्यीय समिति गठित

Deepak dubey

CRIME: अनैसर्गिक दुष्कर्म की कोशिश मे रेती एयर होस्टेस का गला ,हिरासत में चौथे दिन आरोपी ने लगाई फांसी 

Deepak dubey

संजय राउत का केंद्र पर निशाना: कहा- ED के अधिकारी महाराष्ट्र में चला रहे वसूली का सिंडिकेट, किरीट सोमैया पर भी लगाया घोटाले का आरोप

cradmin

Leave a Comment