Joindia
आध्यात्मकल्याणकाव्य-कथाकोलकत्ताक्राइमखेलठाणेदिल्लीदेश-दुनियानवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियाबंगलुरूमीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटीहेल्थ शिक्षा

एक्ट्रेस रिमी सेन संग बड़ी ठगी: LED कंपनी खोलने के नाम पर एक्ट्रेस को लगा 4.4 करोड़ का चूना, खार पुलिस स्टेशन में एक बिजनेसमैन के खिलाफ केस दर्ज

untitled 211617523486 1648702793

[ad_1]

मुंबई4 दिन पहले

कॉपी लिंकअपनी लिखित शिकायत में रिमी सेन ने कहा कि वह आरोपी बिजनेसमैन जतिन व्यास से अंधेरी में गोरेगाव के एक जिम में मिली थीं। - Dainik Bhaskar

अपनी लिखित शिकायत में रिमी सेन ने कहा कि वह आरोपी बिजनेसमैन जतिन व्यास से अंधेरी में गोरेगाव के एक जिम में मिली थीं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन संग धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक्ट्रेस ने 4.40 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप लगाते हुए मुंबई के एक बिजनेसमैन के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आज एक्ट्रेस का बयान दर्ज कर सकती है।

कंपनी खोलने के नाम पर एक्ट्रेस संग हुई ठगीअपनी लिखित शिकायत में रिमी सेन ने कहा कि वह आरोपी बिजनेसमैन जतिन व्यास से अंधेरी में गोरेगाव के एक जिम में मिली थीं। तीन साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी। महीने भर में ही दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई। वह एक एलईडी लाइच कंपनी खोलना चाहता था। जब उसने अपना प्लान रिमी सेन को सुनाया तो बाद में उसने रिमी को इंवेस्ट करने का ऑफर दिया और वादा किया कि मुनाफा होने पर वह रिमी 40% रिटर्न देगा।

रिमी सेन ने उस शख्स की कंपनी पर पैसा लगा दिया। दोनों के बीच पार एग्रीमेंट भी हुआ था। हालांकि, एक्ट्रेस का कहना है कि उनके साथ धोकाधड़ी हुई और उनके पैसे वापस नहीं मिले। इसके बाद खार पुलिस ने जतिन नाम के शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जतिन पर आईपीसी की धारा 420 और 409 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी गायब है।

बॉलीवुड की कई नामचीन फिल्मों में किया कामबॉलीवुड से ब्रेक ले चुकी रिमी सेन धूम में एक्ट्रेस अभिषेक बच्चन की पत्नी के किरदार में नजर आई थीं। वहीं धूम- 2 में भी रिमी का छोटा सा रोल था। कॉमेडी फिल्म हंगामा में एक्ट्रेस ने बहतरीन काम किया था, इसके अलावा अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और सलमान खान की फिल्म बागबान में रिमी सेन नजर आई थीं, तो वहीं फिल्म गोलमाल पार्ट-1 में रिमी ने अपनी कॉमेडी से लोगों को अपना फैन बनाया था। करियर में अच्छा कर रहीं रिमी ने अचानक ही फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। ऐसे में वह धीरे-धीरे इंडस्ट्री से दूरी हो गईं। हालांकि, कुछ वक्त पहले रिमी सेन बिग बॉस रिएलिटी शो में भी नजर आई थीं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Advertisement

Related posts

Mohan Bhagwat’s photo was threatened:मोहन भागवत का फोटो लगाने पर धमकी

Deepak dubey

Mumbai water crisis: बांधों में घटता जलस्तर, पाइप लीकेज से बर्बादी जारी

Deepak dubey

विरार में 12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप मामले में 3 गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल

Deepak dubey

Leave a Comment