Joindia
आध्यात्मकल्याणकाव्य-कथाकोलकत्ताक्राइमखेलठाणेदिल्लीदेश-दुनियानवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियाबंगलुरूमीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटीहेल्थ शिक्षा

नितेश राणे का गंभीर आरोप: बीजेपी विधायक ने कहा-हॉस्पिटल में केमिकल देकर उद्धव सरकार ने किया उन्हें मारने का प्रयास

Advertisement

[ad_1]

मुंबई8 घंटे पहले

कॉपी लिंक8 फरवरी को उनकी तबियत खराब हुई और इसी दिन उन्हें कोल्हापुर के एक हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था।  - Dainik Bhaskar

8 फरवरी को उनकी तबियत खराब हुई और इसी दिन उन्हें कोल्हापुर के एक हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। 

ठाकरे परिवार और महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर भाजपा विधायक नितेश राणे ने शुक्रवार को विधानसभा में गंभीर आरोप लगाया। राणे ने कहा कि उनके हॉस्पिटल में एडमिट रहने के दौरान ठाकरे सरकार ने उन्हें अस्पताल में मारने की योजना बनाई थी।

दिसंबर 2021 में एक शिवसेना कार्यकर्ता की पिटाई से जुड़े मामले में नितेश राणे ने 4 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरेंडर कर दिया था। इसके बाद उन्हें 18 फरवरी तक ज्युडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया था। इसी बीच अचानक 8 फरवरी को उनकी तबियत खराब हुई और इसी दिन उन्हें कोल्हापुर के एक हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।

नितेश राणे ने शुक्रवार को कहा,’मैं आज सदन में गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल को एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहता हूं। कुछ दिन पहले मुझे कोल्हापुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस दौरान एक डॉक्टर आए और मुझसे कहा कि मेरी हेल्थ को देखते हुए जल्द से जल्द सिटी स्कैन और एंजियोग्राफी कराना होगा। मैंने उनसे कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता कि इसकी कोई जरुरत है। मुझे पता था कि मेरा बीपी लो है, लेकिन सिटी स्कैन और एंजियोग्राफी की जरुरत नहीं थी। वहां कुछ डॉक्टर्स ने मुझे बताया कि मुझे सिटी स्कैन और एंजियोग्राफी के बहाने कुछ ऐसी दावा देने की योजना थी, जिससे मेरी मौत हो सकती थी।

मुझे गिरफ्तार करने 200 पुलिसकर्मी भेजे गएराणे ने आगे बताया कि मेरी मेडिकल रिपोर्ट से पता चला कि मेरा बल्डप्रेशर कम था। मेरा शुगर लेवल लो दिख रहा था। हालांकि, रात के डेढ़ बजे मुझे छुट्टी दे दी गई और 200 पुलिसकर्मियों को मुझे गिरफ्तार करने के लिए भेज दिया गया। पुलिस पहुंची तो उन्होंने देखा कि मेरी हालत खराब है। इसलिए पुलिस वहां से निकल गई। राणे ने बताया कि उनके साथ मौजूद कुछ डॉक्टर्स को मुंबई के कलानगर से कॉल आ रहे थे। मुझे यह जानकारी मिली कि मेरे शरीर में घातक दवाओं का इंजेक्शन लगाकर विषय को स्थायी रूप से समाप्त करने की प्लानिंग ठाकरे सरकार की ओर से की जा रही है।

मेरे पास इस बात के पूरे सबूत, जल्द अदालत को दूंगाविधायक नितेश राणे ने आगे कहा, ‘जो आरोप मैंने लगाए हैं, उसके पूरे सबूत मेरे पास हैं। मैं इस पेन ड्राइव को लेकर कोर्ट जाऊंगा और दोषियों को सजा दिलवाने का काम करूंगा।

सिंधुदुर्ग में दर्ज हुआ था राणे के खिलाफ केसनितेश राणे पर शिवसेना कार्यकर्ता संतोष परब पर जानलेवा हमले में शामिल होने का आरोप है। इस मामले में केस सिंधुदुर्ग में दर्ज हुआ है। संतोष परब का आरोप है कि, ‘बाइक पर जाते वक्त मुझे एक गाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैं सड़क पर उछल कर गिर पड़ा। मेरे हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गए। मैं गिरा हुआ था और मेरे ऊपर मेरी बाइक पड़ी हुई थी। धक्का मारने वाली गाड़ी सिल्वर रंग की इनोवा थी जो मुझे धक्का मारने के बाद 20-25 फुट आगे जाकर गिरी। उसमें से उतर कर एक शख्स मेरे पास आया और नितेश राणे और गोट्या सावंत का नाम लेकर मुझे धमकाने लगा और मेरी जेब से मेरा मोबाइल निकाल लिया।’

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Advertisement

Related posts

घूर रहा था… लेली जान

Deepak dubey

चुनाव आयोग ने जब्त किया शिवसेना चुनाव चिन्ह,अगले आदेश तक नाम और चिन्ह का नही कर सकते इस्तेमाल

Deepak dubey

नवाब की गिरफ्तारी पर घमासान: मलिक को बर्खास्त नहीं करेगी उद्धव सरकार, भाजपा इस्तीफे पर अड़ी

cradmin

Leave a Comment